खेल

2025 ने फैंस को खूब रुलाया, विराट-रोहित और मिचेल स्टार्क सहित 19 क्रिकेट ले चुके हैं संन्यास;…

2025 कोई सामान्य साल प्रतीत नहीं होता, क्योंकि इसमें एक-एक कर बड़े-बड़े दिग्गज रिटायरमेंट की घोषणा करते आए हैं. रिटायर होने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में सबसे नया नाम मिचेल स्टार्क का है, जिन्होंने 2 सितंबर को टी20 क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. अब तक इस साल कुल 19 खिलाड़ी रिटायरमेंट (List of Cricketers Retired in 2025) ले चुके हैं. 11 क्रिकेटर तो ऐसे हैं, जिन्होंने पूरे इंटरनेशनल करियर को अलविदा कह दिया है, वहीं 8 प्लेयर ऐसे हैं जिन्होंने अलग-अलग फॉर्मेट से रिटायरमेंट ली है.

19 क्रिकेटरों ने लिया संन्यास

साल 2025 में 11 खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी प्रारूपों को अलविदा कह दिया है. इन खिलाड़ियों के नाम मार्टिन गुप्टिल, चेतेश्वर पुजारा, ऋद्धिमान साहा, वरुण एरोन, तमीम इकबाल, शापूर जादरान, दिमुथ करुणारत्ने, महमुदुल्लाह, निकोलस पूरन, आसिफ अली और हेनरिक क्लासेन हैं.

इस साल वनडे फॉर्मेट से संन्यास लेने वाले तीन क्रिकेटर तो ऑस्ट्रेलिया के ही हैं. स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल ने वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया है, उनके अलावा बांग्लादेश के दिग्गज बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम भी 50-ओवर फॉर्मेट को अलविदा कह चुके हैं.

टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने वाले क्रिकेटरों के नाम रोहित शर्मा, विराट कोहली और एंजेलो मैथ्यूज हैं. वहीं मिचेल स्टार्क इस साल टी20 क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने वाले अभी तक अकेले क्रिकेटर हैं.

2025 में संन्यास लेने वाले क्रिकेटर: विराट कोहली, रोहित शर्मा, वरुण एरोन, ऋद्धिमान साहा, चेतेश्वर पुजरा, मार्टिन गुप्टिल, तमीम इकबाल, शापूर जादरान, दिमुथ करुणारत्ने, महमूदुल्लाह, निकोलस पूरन, आसिफ अली, हेनरिक क्लासेन, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, मुश्फिकुर रहीम, मिचेल स्टार्क

भारत के 5 खिलाड़ियों ने लिया संन्यास

साल 2025 में अभी तक भारत के कुल पांच क्रिकेटर संन्यास ले चुके हैं. विराट कोहली और रोहित शर्मा ने टेस्ट फॉर्मेट को अलविदा कहा है. वहीं चेतेश्वर पुजारा, ऋद्धिमान साहा और वरुण एरोन ने पूरे इंटरनेशनल करियर को अलविदा कह दिया है.

यह भी पढ़ें:

साउथ अफ्रीका ने ODI वर्ल्ड कप के लिए किया 15 सदस्यीय टीम का ऐलान, जानिए किस-किस को मिला मौका?

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button