मनोरंजन

‘ये रिश्ता’ की कीर्ति है रीवा की राजकुमारी, शादी के बाद छोड़ दिया शोबिज, मां बन यूं गुजार रहीं…

मोहिना कुमारी ने अपने डांस से उस दौरान जजेस को खूब इंप्रेस किया और शो में अपनी जगह बना ली. हालांकि, वो शो की विनर नहीं बन पाईं लेकिन इंडस्ट्री में डांस की वजह से अपनी पहचान जरूर बना ली.

उसके बाद रीवा के महाराज पुष्पराज सिंह जुदेव की बेटी मोहिना कुमार ने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा. उन्होंने रेमो डिसूजा के संग सहायक कोरियोग्राफर के तौर पर स्टूडेंट ऑफ द ईयर, डेढ़ इशकिया और ये जवानी है दीवानी जैसी फिल्मों में कोरियोग्राफ किया.

मोहिना ने एक्टिंग करियर की शुरुआत 2015 में डांस बेस्ड दिल दोस्ती डांस से शुरू किया. फिर उन्हें ये रिश्ता क्या कहलाता है में कीर्ति की भूमिका निभाने का ऑफर मिला. इस शो से उन्हें काफी पॉपुलैरिटी मिली.

इसके बाद मोहिना को सिलसिला प्यार का और नया अकबर बीरबल में भी देखा गया. उन्होंने 2019 में उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के बेटे बिजनेसमैन सुयश रावत से शादी कर ली.

मोहिना ने इसके बाद एक्टिंग को अलविदा कह परिवार को तबज्जों देना ज्यादा ठीक समझा. अब एक्ट्रेस अपनी फैमिली के संग एक रॉयल जिंदगी जीती हैं.

मोहिना दो बच्चों की मां बन चुकी हैं. उन्होंने बेशक एक्टिंग को अलविदा कह दिया हो, लेकिन आज भी वो डांस से जुड़ी हुई हैं. सोशल मीडिया पर अक्सर डांस वीडियोज शेयर करती रहती हैं.

इंस्टाग्राम पर मोहिना के 1.2 मिलियन फॉलोवर्स हैं जो उन्हें बेहद पसंद करते हैं.

Published at : 03 Sep 2025 04:51 PM (IST)

टेलीविजन फोटो गैलरी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button