Punjab Floods: Rahul Gandhi & Agri Minister Assess Damage Amritsar News Update | राहुल गांधी और…

पंजाब में हाल ही में आई बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में अमृतसर, गुरदासपुर और कपूरथला शामिल हैं। बाढ़ से बेहाल इन इलाकों का जायजा लेने के लिए कल कांग्रेस नेता राहुल गांधी और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान अमृतसर पहुंच रहे हैं। दोनों नेत
.
कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का पूरा कार्यक्रम जारी किया गया है। वे सुबह 9:30 बजे अमृतसर एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे और उसके बाद सीधे अजनाला हल्के के घोनेवाल गांव का दौरा करेंगे। वहां से वे अमृतसर जिले के अन्य प्रभावित गांवों में जाएंगे। इसके बाद उनका दौरा गुरदासपुर और कपूरथला के बाढ़ प्रभावित इलाकों तक जारी रहेगा।
राहत कार्यों की स्थिति का जायजा लेने और प्रभावित लोगों से बातचीत करने के बाद मंत्री शाम 5:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। इसके तुरंत बाद शाम 6:45 बजे वे प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे, जिसमें राहत और पुनर्वास कार्यों की समीक्षा होगी।
राहुल गांधी का कार्यक्रम फिलहाल गोपनीय वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी का कार्यक्रम फिलहाल गोपनीय रखा गया है। पार्टी सूत्रों के अनुसार, राहुल गांधी कल सुबह अमृतसर एयरपोर्ट पर उतरेंगे और सीधे बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात करेंगे। हालांकि वह किन गांवों का दौरा करेंगे और वहां कितनी देर तक रहेंगे, इसका आधिकारिक शेड्यूल अभी जारी नहीं किया गया है।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि राहुल गांधी बाढ़ पीड़ितों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याओं को समझेंगे और केंद्र व राज्य सरकार पर राहत कार्यों को तेज करने का दबाव बनाएंगे। गौरतलब है कि बाढ़ ने पंजाब के कई गांवों को गहरी चोट पहुंचाई है। हजारों परिवार बेघर हो चुके हैं और फसलों को भारी नुकसान हुआ है।
ऐसे में केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता का यह दौरा प्रभावित लोगों के लिए उम्मीद की किरण माना जा रहा है। स्थानीय लोग चाहते हैं कि नेताओं की यह यात्राएं केवल औपचारिक न हों, बल्कि राहत और मुआवजे की ठोस व्यवस्था का रास्ता खोलें।