After Kota, drug mafia is flourishing in Sikar | कोटा के बाद सीकर में पनप रहा ड्रग्स माफिया:…

विधानसभा के मानसून सत्र में आज बुधवार को राजस्थान कोचिंग इंस्टिट्यूट कंट्रोल्ड एंड रेगुलेशन बिल पारित किया गया। इस पर बोलते हुए सीकर विधानसभा क्षेत्र से विधायक राजेंद्र पारीक ने कहा कि कोटा के बाद अब सीकर में ड्रग्स माफिया पनप रहा है। इस ड्रग्स की वज
.
सीकर विधायक राजेंद्र पारीक ने कहा कि वर्तमान में स्कूल्स और कोचिंगों के आसपास ड्रग्स माफिया एक्टिव हो चुके हैं। इन ड्रग्स की वजह से स्टूडेंट्स अवसाद में जा रहे हैं। सख्ती से इस पर कार्रवाई जरूरी है। लगातार इस पर डीजीपी से लेकर IAS,IPS लेवल की मीटिंग होनी चाहिए। कि कैसे इस ड्रग्स के माहौल को खत्म कर सके।
पारीक ने कहा भारी मात्रा में ड्रग्स माफिया पनप रहा है। कोटा में भी पनप रहा था और अब सीकर में भी पनप रहा है। इस पर अंकुश कैसे लगे यह बहुत जरूरी है। इसके साथ ही परिवारों की काउंसलिंग भी जरूरी है कि वह अपने बच्चों पर बेवजह प्रेशर न डालें।
पारीक ने कहा कि क्या हम यही मान लें कि कोचिंग में पढ़ने वाला छात्र ही सुसाइड कर रहा है,यह गलत है। हमारे सामाजिक परिवेश की सबसे बड़ी चिंता है एकाकी परिवार,एकाकी माहौल। आप खुद महसूस करते होंगे कि एक परिवार में यदि चार लोग है तो वह चारों साथ भी बैठे हैं तो अपने-अपने मोबाइल में लगे होंगे। आपस में संवाद खत्म हो चुका है। संवाद न होना भी अवसाद का कारण है।