राज्य

Huge consignment of illegal liquor was caught on the Rajasthan-Gujarat border Dungarpur…

डूंगरपुर की बिछीवाड़ा थाना पुलिस ने 40 लाख की शराब से भरे दो कंटेनर जब्तकर दो ड्राइवरों को गिरफ्तार किया।

डूंगरपुर की बिछीवाड़ा थाना पुलिस को अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है।। पुलिस ने राजस्थान-गुजरात के रतनपुर बॉर्डर पर दो अलग-अलग कार्रवाई करते हुए अवैध शराब से भरे दो कंटेनर जब्त किए है। पुलिस ने दोनों कंटेनर से 40 लाख की शराब को बरामद कर

.

बिछीवाड़ा थाने के थानाधिकारी कैलाश सोनी ने बताया कि मुखबिर के जरिए राजस्थान-गुजरात के रतनपुर बॉर्डर से अवैध शराब तस्करी की सूचना मिली थी। जिस पर पुलिस की ओर से रतनपुर बॉर्डर पर नाकेबंदी शुरू की गई। इस दौरान रात करीब सवा 12 बजे उदयपुर की ओर से आ रहे एक बंद बॉडी कंटेनर को रुकवाया गया।

पुलिस ने ड्राइवर से कंटेनर में क्या भरा होने के सम्बन्ध में पूछा गया तो उसने कंटेनर के खाली होना बताया, लेकिन मुखबिर की पुख्ता सूचना के चलते पुलिस ने कंटेनर की तलाशी ली। कंटेनर में राजस्थान निर्मित शराब के कार्टन भरे हुए थे। जिस पर पुलिस ने कंटेनर से शराब के 111 कार्टन बरामद किये। वहीं, आबकारी अधिनियम में खांडी ओबरी जिला उदयपुर निवासी कैलाश चन्द्र मीणा को गिरफ्तार किया।

दूसरी कार्रवाई में सुबह करीब 6 बजे फिर से पुलिस को मुखबिर के जरिए शराब तस्करी की सूचना मिली। इस पर भी पुलिस ने बॉर्डर पर नाकेबंदी की। उदयपुर की ओर से आ रहे कंटेनर को रुकवाया। पूछताछ में ड्राइवर ने कंटेनर में बिस्किट होना बताया। जिस पर पुलिस ने कंटेनर की तलाशी ली तो कंटेनर में पंजाब निर्मित शराब के कार्टन भरे हुए थे। पुलिस ने कंटेनर से अवैध शराब के 401 कार्टन बरामद किये। कार्रवाई करते हुए जालोर निवासी सुरेश विश्नोई ड्राइवर को गिरफ्तार किया।

थानाधिकारी ने बताया की दोनों कंटेनर से जब्त की गई शराब की कीमत करीब 40 लाख रुपए है।।फिलहाल पुलिस दोनों ड्राइवरों से पूछताछ कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button