Watch: ‘पुतिन से मिलने छोटे भाई की पैंट पहनकर चले गए पाकिस्तानी PM शहबाज शरीफ’, सोशल मीडिया पर…

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने मंगलवार (2 सितंबर 2025) को चीन के बीजिंग में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन के इतर द्विपक्षीय बैठक की. हालांकि, पुतिन के साथ हुई उनकी मुलाकात का एक वीडियो वायरल रहा है, जिसमें उन्हें छोटी पैंट के लिए काफी ट्रोल किया जा रहा है. इस पर नेटिजन्स ने यहां तक कह दिया कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने पैंट की बजाय कैप्री पहन रखी थी. मजे की बात ये है कि शहबाज शरीफ के पैंट को लेकर अभिनेत्री से नेता बनी कंगना रनौत ने कमेंट किया और लिखा कि सच में.
शहबाज शरीफ के वीडियो पर हजारों की संख्या में सोशल मीडिया यूजर ने कमेंट किया. एक ने लिखा कि शाहबाज़ शरीफ के साथ पुतिन की बॉडी लैंग्वेज बहुत कुछ कहती है. ज़ाहिर है, पुतिन सोच रहे होंगे, ‘बेटा, अगला नंबर तेरा ही होगा. कुछ नेटिज़न्स ने तो यह कहकर शरीफ का मजाक उड़ाया कि उन्होंने अपने छोटे भाई की पैंट पहन रखी है. शरीफ पर कटाक्ष करते हुए एक मानवाधिकार कार्यकर्ता ने लिखा, “शरीफ को अपना सूट जरूर भीख में मिला होगा. उनकी पैंट देखकर मुझे तारेक फ़तह भाई की याद आती है जो कहा करते थे कि बड़े भाई का कुर्ता छोटे भाई का पायजामा.
Wtf is wrong with his pants.. did he go there wearing capris? https://t.co/6zsmWDSlki
— Girish Kudva (@girishkudva) September 2, 2025
शरीफ को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा
बैठक की शुरुआत में शरीफ को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा क्योंकि उन्हें अपने ट्रांसलेशन हेडफ़ोन के साथ संघर्ष करना पड़ा. हेडफोन के खराब होने का एक वीडियो भी ऑनलाइन सामने आया, जिसमें पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ट्रांसलेशन ईयरपीस लगाने के लिए संघर्ष करते दिखाई दे रहे हैं. द्विपक्षीय बैठक के दौरान, शरीफ ने पुतिन से कहा कि उनका देश भारत के साथ रूस के संबंधों का सम्मान करता है और उन्होंने इस्लामाबाद के मास्को के साथ संबंधों को मजबूत करने का आह्वान किया. दोनों नेता इस सप्ताह की शुरुआत में चीन के तियानजिन में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन में भी शामिल हुए थे.
ये भी पढ़ें: केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से 2024 तक आए लोगों को भारत में रहने की इजाजत