मनोरंजन

‘थप्पड़ मारा और कहा खाना बनाना सीख लो 6 महीने में तुम्हारी शादी कर देंगे’, तान्या मित्तल को…

2022 में तान्या मित्तल ने जोश टॉक्स यूट्यूब चैनल पर अपनी जर्नी के बारे में कई खुलासे किए थे. तान्या 29साल की हैं और वो मध्य प्रदेश के ग्वालियर की रहने वाली हैं.

तान्या ने बताया था,’आज मैं मिलेनियर ऑफ इंडिया हूं, मैं अपनी कंपनी चलाती हूं, जिसमें 350 से ज्यादा लोग काम कर रहे हैं. 400 से ज्यादा अवॉर्ड्स जीत चुकी हूं और लगातार आगे बढ़ रही हूं. जहां मैं आज हूं वहां पहुंचने के लिए मैंने बहुत मेहनत की. एक दिन की भी मैं छुट्टी नहीं लेती थी. कोई संडे भी नहीं.’

तान्या ने आगे बताया था कि उन्हें अजीब सपने आया करते थे. जैसे उन्हें लगता था कि उन्होंने अंबानी का बिजनेस टेकओवर कर लिया है. सुष्मिता सेन ने अपना क्राउन उन्हें दे दिया. ऐश्वर्या राय से ज्यादा सुंदर हैं वो. लेकिन ऐसा कैसे हो सकता था. ये अजीब सवाल था लेकिन वो लोगों को बताती थीं. मम्मी-पापा के पास भी जाया करती थीं. तो मम्मी श्योर थीं कि कुछ तो प्रॉब्लम है उनके दिमाग में.

तान्या ने कहा कि उनका हमेशा से मन था कि वो पापा की तरह बिजनेस करें. लेकिन बनिया फैमिली में लड़कियां कहां बिजनेस कर सकती थी. उनके 13-14 भाई थी. सारे कजिन्स उन सबमें तान्या इकलौती थीं. तो बहुत ही ज्यादा प्रेशर था, वो सारे सबकुछ करते थे लेकिन तान्या को सिर्फ अच्छी बहू बनना था.

तान्या ने बताया कि जबरदस्ती उन्हें PCM (फिजिक्स, केमेस्ट्री, मैथ्स) करा दिया, स्कूल तो उन्होंने जैसे तैसे घिस पिट कर पास किया और कॉलेज छोड़ दिया. उन्होंने कहा कि कॉलेज के गेट पर हॉस्टल का वह दिन था जब वो बाहर खड़ी थी और पापा ने कहा कि या तो अंदर चली जाओ या फिर सड़क पर रहना. उस वक्त कोई चॉइस नहीं थी. अंदर गई. दो साल आर्किटेक्चर में बहुत स्ट्रगल किया. वहां भी तान्या को अजीब से सपने आते थे. तान्या अपनी मम्मी से फोन करके कहती कि यहां से ले जाओ. लेकिन कोई नहीं सुनता. एक दिन उन्होंने भगवान से दुआ की कि उनकी जान ले लें. लेकिन किस्मत खराब निकली जिंदगी जा नहीं रही थी.

तान्या ने बैग पैक किया और घर गईं, जहां उन्कें एक थप्पड़ पड़ा और पापा ने कहा कि 6 महीने में खाना बनाना सीख लो फिर तुम्हारी शादी करवा देंगे. तान्या ने उसके बाद खुद को कमरे में बंद किया और इंस्टाग्राम पेज बनाया. 50-50 रुपये के कार्ड्स बेचा करती थीं. तान्या अपने 3 साल छोटे भाी के साथ रात के 12 से 4 बजे तक लोगों को फॉलो रिक्वेस्ट भेजती थीं.

तान्या ने कहा कि मैंने पैसे कमाने शुरू कर दिए थे. खाना भी बनाना सीख रही थी क्योंकि लगा कि फेल हो गई तो शादी तो पक्का है हो ही जाएगी. तान्या मां से झूठ बोलकर ग्वालियर से दिल्ली आतीं और सदर बाजार से क्राफ्ट का सामान खरीदती थीं, फिर शाम को घर वापस जाती थीं. उसके बाद इंस्टाग्राम पर उन चीजों को डालकर उसे बेचा करती थीं.

Published at : 03 Sep 2025 03:53 PM (IST)

टेलीविजन फोटो गैलरी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button