Homeguards raised questions on duty rotation in Sawai Madhopur | सवाई माधोपुर में होमगार्ड्स ने…

सवाई माधोपुर में होम गार्ड जवानों ने ड्यूटी रोटेशन प्रणाली में अनियमितताओं और भ्रष्टाचार को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं। जवानों का कहना है कि ड्यूटी रोटेशन का नियमानुसार पालन नहीं किया जा रहा है और ड्यूटी लगाने में रिश्वत लेते के साथ ही पक्षपात किया जा
.
कई गंभीर आरोप लगाए
जवानों ने दिए ज्ञापन में बताया कि सवाई माधोपुर में ड्यूटी रोटेशन की लिस्ट सार्वजनिक रूप से चस्पा नहीं की जाती है। पिछले दो साल से मुहाना मंडी, गंगापुर सिटी और सवाई माधोपुर में ड्यूटी कर रहे जवानों सूची ग्रुप में भी साझा नहीं की गई। जवानों का आरोप है कि वरिष्ठता को दरकिनार कर बीच-बीच के बेल्ट नंबर हटाकर मनमाने तरीके से ड्यूटी लगाई जाती है।
ज्ञापन में यह भी बताया गया है कि कई जवान लगातार दो साल से एक ही जगह रेगुलर ड्यूटी कर रहे हैं, जबकि विभागीय नियमानुसार इतने लंबे समय बाद उनका बदलाव होना चाहिए। आरोप यह भी है कि मुहाना मंडी में ड्यूटी के दौरान एचसीसी और एचपीसी अनुपस्थिति सही करने के एवज में प्रतिदिन 500 रुपए तक की रिश्वत मांगी जाती हैं।
जवानों ने कहा कि ऑनलाइन ऐप लागू होने के बाद से वरिष्ठता का कोई महत्व नहीं रह गया है। पैसे देने वाले जवानों की ड्यूटी उनकी इच्छा के अनुसार लगाई जाती है, जबकि जो पैसा नहीं देते उनकी ड्यूटी या तो काट दी जाती है या जंगलों में लगा दी जाती है।
इसके अलावा अनुपस्थित जवानों की जगह भी रोटेशन से ड्यूटी नहीं दी जाती और बार-बार उन्हीं लोगों को लगाया जाता है। जवानों ने यह भी आरोप लगाया कि जब कोई अपने हक और अधिकार की बात करता है तो उसे ड्यूटी से हटाने या बर्खास्त करने की धमकी दी जाती है।
जवानों ने कमांडेंट से मांग की है कि पूरे मामले की जांच कराई जाए और ड्यूटी रोटेशन को विभागीय नियमों के अनुसार पारदर्शी ढंग से लागू किया जाए।