‘US के खिलाफ साजिश’, किम-पुतिन की मुलाकात पर भड़के ट्रंप, रूस ने दिया सीधा जवाब- ‘अमेरिकी…

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीनी सेना परेड को लेकर कहा कि शी जिनपिंग, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन मिलकर अमेरिका के खिलाफ साजिश रच रहे हैं. इस पर रूस की प्रतिक्रिया सामने आई है. क्रेमलिन ने कहा कि हमें लग रहा है कि ट्रंप मजाक कर रहे थे.
अमेरिका के खिलाफ कोई नहीं रच रहा साजिश- रूस
रूसी सरकारी टेलीविजन पर क्रेमलिन के विदेश नीति सलाहकार यूरी उशाकोव ने कहा कि व्लादिमीर पुतिन, शी जिनपिंग और किम जोंग उन मिलकर अमेरिका के खिलाफ कोई साजिश नहीं रच रहे हैं. उन्होंने कहा कि इन तीनों नेताओं में से किसी के मन में भी ऐसा विचार नहीं आया था. बीजिंग में चीनी सेना की परेड में शी जिनपिंग ने चेतावनी दी कि दुनिया को शांति या युद्ध के बीच चुनाव करना है.
ट्रंप ने जिनपिंग को याद दिलाया इतिहास
चीन ने अपनी सैन्य ताकत का प्रदर्शन करने के लिए बीजिंग के थियानमेन चौक पर एक भव्य समारोह आयोजित किया, जिसमें रूस और उत्तर कोरिया के नेताओं को आमंत्रित किया गया. इसे लेकर ट्रंप ने कहा, “शी जिनपिंग को यह याद रखना चाहिए कि द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान अमेरिका ने चीन को विदेशी आक्रमण से मुक्ति दिलाने में महत्वपूर्ण सहायता की थी.” उन्होंने कहा कि इस युद्ध में कई अमेरिकी सैनिकों ने अपनी जान गंवाई और उनके बलिदान को चीन को सम्मान देना चाहिए.
अमेरिका के पास सबसे मजबूत सेना- ट्रंप
अमेरिका के खिलाफ रूस और चीन की धुरी बनने को लेकर ट्रंप ने कहा, “मैं बिल्कुल भी चिंतित नहीं हूं. हमारे पास दुनिया की अब तक की सबसे मजबूत सेना है. वे कभी भी हम पर अपनी सेना का इस्तेमाल नहीं करेंगे” बीजिंग में विक्ट्री-डे परेड में आधुनिक हथियारों, मिसाइलों और सैन्य टुकड़ियों का प्रदर्शन किया गया. रूस और नॉर्थ कोरिया की मौजूदगी ने इस आयोजन को और भी चर्चा का विषय बना दिया.
ये भी पढ़ें : केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से 2024 तक आए लोगों को भारत में रहने की इजाजत