महावतार नरसिम्हा ने रचा इतिहास, वो कर दिखाया जो किसी के बस की बात नहीं, रिटर्न ऑन इंवेस्टमेंट…

महावतार नरसिम्हा इंडियन एनिमेशन जॉनर के लिए ऐतिहासिक फिल्म बनकर उभरी है. फिल्म ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर ऐसे-ऐसे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं, जो किसी ने सपने में भी नहीं सोचे होंगे. फिल्म ने ओपनिंग वीक पर रिकॉर्ड बनाए और फिर हाइएस्ट ग्रॉसिंग इंडियन एनिमेशन फिल्म बन गई. 39 दिन के बाद भी फिल्म की कमाई रुकने का नाम नहीं ले रही है.
महावतार नरसिम्हा ने रचा इतिहास
महावतार नरसिम्हा 25 जुलाई को रिलीज हुई. फिल्म ने बड़े पैमाने पर कमाई की. कुछ समय पहले ही फिल्म ने कश्मीर फाइल्स को पीछे छोड़ा था और मॉडर्न टाइम्स की मोस्ट प्रॉफिटेबल बॉलीवुड फिल्म बन गई. अब फिल्म ने इतिहास रच दिया है.
महावतार नरसिम्हा का रिटर्न ऑन इंवेस्टमेंट
कोईमोई की रिपोर्ट के मुातबिक, फिल्म ने नेट 241.2 करोड़ का बॉक्स ऑपिस कलेक्शन कर लिया है. वहीं 284.61 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है. फिल्म का बजट सिर्फ 15 करोड़ है. फिल्म का रिटर्न ऑन इंवेस्टमेंट 226.2 करोड़ हो गया है. वहीं रिटर्न ऑन इंवेस्टमेंट 1508 परसेंट हो गया है. मॉडर्न एरा में 1500 परसेंट से ज्यादा रिटर्न पाने वाली ये पहली हिंदी फिल्म बन गई है. फिल्म सुपर डुपर हिट हो गई है.
महावतार नरसिम्हा के बाद रिलीज होंगी ये 6 फिल्में
बता दें कि फिल्म वर्ल्डवाइड भी अच्छा परफॉर्म कर रही है. फिल्म ने 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. इस फिल्म की सक्सेस के बाद मेकर्स ने बाकी पार्ट्स की भी अनाउंसमेंट कर दी है. फिल्म का अगला पार्टी 2027 में रिलीज हो.
फिल्म के 6 पार्ट्स और आने हैं. फिल्म में भगवान विष्णु के अवतार दिखाए जाएंगे. महावतार परशुराम 2027 में रिलीज होगी. इसके बाद 2029 में महावतार रघुनंदन आएगी. फिर महावतार द्वारकाधीश आएगी. ये फिल्म 2031 में रिलीज होगी. इसके बाद महावतार गोकुलानंद 2033 में आएगी. फिर महावतार कल्कि पार्ट 1 और पार्ट 2 आएंगे. ये फिल्में 2035 और 2037 में रिलीज होगीं.
ये भी पढ़ें- नए जेठालाल-दयाबेन बनाने की तैयारी में तारक मेहता का उल्टा चश्मा के मेकर्स? इन बातों से मिल रहा सबूत!