लाइफस्टाइल

प्याज के छिलके में मिलाकर लगा लें ये 1 चीज, डाई के लिए हजारों रुपये खर्च करने की नहीं होगी…

Home Remedies for White Hair: घने, काले और चमकदार बाल हर किसी की खूबसूरती को दोगुना कर देते हैं. लेकिन आजकल ऐसे बाल होना हर किसी के लिए आसान नहीं है. ऐसे में लोग महंगी हेयर डाई पर हजारों रुपये खर्च करते हैं, जो बालों को और नुकसान पहुंचा सकते हैं. अगर आप भी सफेद बालों से परेशान हैं तो अब आपको डाई पर पैसा खर्च करने की ज़रूरत नहीं है, क्योंकि घरेलू नुस्खा आपकी इस समस्या को प्राकृतिक तरीके से हल कर सकता है.

प्याज के छिलके में मिलाएं ये एक चीज

अगर प्याज के छिलके में कॉफी पाउडर मिलाकर लगाया जाए तो यह सफेद बालों (natural hair darkening remedy) को कम किया जा सकता है. कॉफी में मौजूद प्राकृतिक डाई बालों की जड़ों में जाकर उन्हें गहरा रंग देती है, वहीं प्याज का छिलका स्कैल्प को मजबूत बनाता है और बालों को झड़ने से भी रोकता है.

ये भी पढ़े- शरीर के इन हिस्सों में हो रहा है दर्द तो न करें इग्नोर, हो सकते हैं इस बीमारी के लक्षण

बनाने और लगाने का तरीका

  • सबसे पहले प्याज के छिलकों को अच्छी तरह धोकर सुखा लें.
  • इन्हें पानी में उबालकर गाढ़ा काढ़ा तैयार करें.
  • इसमें 2 चम्मच कॉफी पाउडर डालकर अच्छे से मिलाएं.
  • इस मिश्रण (DIY hair color at home) को ठंडा होने दें और फिर बालों की जड़ों से लेकर सिरों तक लगाएं.
  • 30 मिनट तक लगा रहने दें और फिर हल्के शैम्पू से धो लें.
  • हफ्ते में 2 बार इस नुस्खे का इस्तेमाल करने से सफेद बाल धीरे-धीरे काले होने लगते हैं.

फायदे केवल रंग तक सीमित नहीं

  • यह बालों को नेचुरल कंडीशनिंग देता है.
  • बालों की जड़ों को मजबूत बनाकर टूटने और झड़ने की समस्या कम करता है.
  • स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाता है, जिससे नए बाल उगने में मदद मिलती है.
  • केमिकल डाई के विपरीत, यह घरेलू नुस्खा बालों की सेहत को लंबे समय तक बनाए रखता है.

किन्हें सावधानी बरतनी चाहिए?

  • जिनकी स्कैल्प पर एलर्जी या इंफेक्शन है, वे इस नुस्खे को इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें.
  • अगर बालों का झड़ना बहुत ज्यादा है, तो डॉक्टर या आयुर्वेदिक विशेषज्ञ से सलाह लें.

अगर आप भी बालों की प्राकृतिक खूबसूरती को वापस लाना चाहते हैं और बार-बार डाई पर पैसे खर्च करने से बचना चाहते हैं, तो प्याज के छिलके और कॉफी का यह नुस्खा आपके लिए रामबाण साबित हो सकता है. यह न केवल सफेद बालों को काला करने में मदद करेगा, बल्कि बालों को भीतर से पोषण देकर उन्हें घना, मुलायम और चमकदार भी बनाएगा.

इसे भी पढ़ें- एक्सरसाइज करते वक्त अब नहीं होंगे बोर, पीक एंड रूल बना लिया तो खूब आएगा मजा

Disclaimer: यह जानकारी रिसर्च स्टडीज और विशेषज्ञों की राय पर आधारित है. इसे मेडिकल सलाह का विकल्प न मानें. किसी भी नई गतिविधि या व्यायाम को अपनाने से पहले अपने डॉक्टर या संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button