मनोरंजन

मृणाल ठाकुर कितनी अमीर हैं? जानें नेट वर्थ, फैमिली और एजुकेशन से जुड़ी पूरी डिटेल्स

1 अगस्त 1992 को महाराष्ट्र के धुले ज़िले में जन्मी मृणाल ने अपनी स्कूली पढ़ाई सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल से की और फिर वसंत विहार हाई स्कूल से हायर एजुकेशन पूरी की. आगे की पढ़ाई के लिए उन्होंने मुंबई के केसी कॉलेज में एडमिशन लिया, लेकिन पहला बड़ा एक्टिंग ब्रेक मिलने के बाद उन्होंने अपनी डिग्री अधूरी छोड़ दी.

मृणाल ने छोटे पर्दे पर करियर की शुरुआत स्टार प्लस के शो मुझसे कुछ कहती… ये खामोशियां से की, जिसमें उन्होंने मोहित सेहगल के साथ गौरी भोसलें का लीड रोल निभाया. इसके बाद वह कुमकुम भाग्य से घर-घर में मशहूर हो गईं. साथ ही उन्होंने नच बलिए 7, सौभाग्यलक्ष्मी और अर्जुन जैसे शोज़ में भी अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाया.

टीवी से पहचान बनाने के बाद मृणाल ने बॉलीवुड में कदम रखा और उनकी पहली फिल्म रही लव सोनिया, जिसमें उन्होंने ह्यूमन ट्रैफिकिंग में फंसी एक लड़की की दर्दभरी कहानी को पर्दे पर उतारा. इस रोल से उन्हें जबरदस्त तारीफें मिला. उनका करियर असली उड़ान भरता है फिल्म सुपर 30 से, जिसमें उन्होंने ऋतिक रोशन के साथ काम किया. इसके बाद मृणाल ने बाटला हाउस, तूफ़ान, धमाका, जर्सी और लस्ट स्टोरीज़ 2 जैसी फिल्मों में शानदार परफॉर्मेंस दी.

सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं, बल्कि तेलुगु सिनेमा में भी मृणाल का सितारा चमका. फिल्मों सीता रामम और हाय नन्ना में उनके दमदार किरदारों ने उन्हें साउथ की ऑडियंस के बीच भी पॉपुलर बना दिया.

मृणाल एक मराठी परिवार से आती हैं. उनके पिता उदय सिंह ठाकुर यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में डिप्टी जनरल मैनेजर रह चुके हैं, जबकि उनकी माँ एक हाउसवाइफ हैं. उनकी एक बड़ी बहन लोचना ठाकुर हैं, जो एक जर्नलिस्ट हैं, और उनका एक छोटा भाई भी है.

पर्सनल लाइफ की बात करें तो मृणाल फिलहाल सिंगल हैं लेकिन हाल ही मे उनकी और एक्टर धनुष की डेटिंग रूमर सामने आए. उनका नाम पहले क्रिकेटर श्रेयस अय्यर और बाद में कुछ समय तक सिंगर एक्टर अरिजीत दत्ता से जोड़ा गया था, लेकिन एक्ट्रेस ने कभी अपनी रिलेशनशिप लाइफ को लेकर खुलकर कुछ नहीं कहा.

डीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक मृणाल ठाकुर की नेट वर्थ करीब 33 करोड़ रुपये है. वह एक फिल्म के लिए लगभग 2 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं, जबकि उनकी मंथली इनकम करीब 60 लाख रुपये बताई जाती है. उनकी कमाई का मुख्य सोर्स फिल्में, ओटीटी प्रोजेक्ट्स, ब्रांड एंडोर्समेंट और इवेंट अपीयरेंस हैं.

काम से ब्रेक लेने के बाद मृणाल को ट्रैवल करना पसंद है. उनकी लक्ज़री कार कलेक्शन इसका सबूत है. उनके पास होंडा अकॉर्ड, टोयोटा फॉर्च्यूनर और एक लग्ज़री मर्सिडीज़-बेंज एस-450 4मेटिक जैसी गाड़ियाँ हैं.

करीब 1.80 करोड़ रुपये की कीमत वाली मर्सिडीज़ उनकी जिंदगी और करियर का एक बड़ा माइलस्टोन मानी जाती है.

टीवी से साउथ और बॉलीवुड तक का शानदार सफर. मृणाल आज करोड़ों दिलों पर राज करती हैं. उनकी जर्नी आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा है और यह साफ है कि आने वाले वक्त में वह और भी बड़ी ऊंचाइयों को छुएंगी.

Published at : 03 Sep 2025 02:57 PM (IST)

बॉलीवुड फोटो गैलरी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button