मनोरंजन

गौहर खान और जैद दरबार फिर बनें पेरेंट्स, कपल ने दूसरी बार बेबी बॉय का किया वेलकम, पोस्ट कर दी…

गौहर खान और जैद दरबार के घर में एक बार फिर खुशियों ने दस्तक दे दी है. दरअसल ये जोड़ा पहले से एक बेटे के पेरेंट्स थे और अब वे दूसरी बार माता-पिता बने गए हैं. कपल ने दूसरी बार भी बेबी बॉय का वेलकम किया है. इस जोड़ी ने इंस्टाग्राम पर कंबाइंड पोस्ट कर ये गुड न्यूज फैंस को दी है. 

गौहर और जैद फिर बने बेटे के पेरेंट्स
गौहर और जैद ने एक सितंबर को अपने दूसरे बेटे का वेलकम किया था. वहीं इस जोड़ी ने दो दिन बाद यानी 3 सितंबर, मंगलवार को  इंस्टा पर पोस्ट कर बेटे के जन्म की अनाउंसमेंट की है.  शेयर की गई अपनी कंबाइंड पोस्ट में उन्होंने लिखा है, “बिस्मिल्लाह हिर रहमान निर रहीम ज़ेहान 1 सितंबर 2025 को पैदा हुए अपने नए बेबी ब्रदर के साथ अपनी किंगडम को शेयर करने के लिए बहुत ज्यादा खुश हैं. हमारी फैमिली के लिए सभी के निरंतर प्यार और आशीर्वाद की कामना करते हैं. ग्रेटीट्यूड और गिगलिंग पेरेंट्स ज़ैद और गौहर.”

 


फैंस और तमाम सेलेब्स दे रहे बधाई
वहीं अब कपल की इस पोस्ट के बाद फैंस उन्हें खूब बधाई दे रहे हैं. तमाम सेलेब्स भी गौहर और जैद को दूसरी बार पेरेंट्स बनने पर मुबारकबाद दे रहे हैं. सिंगर नीती मोहन ने लिखा, “ओएमजी! यह खबर सुनकर हमें बहुत खुशी हुई.आप सभी को, खासकर ज़ेहान को, बहुत-बहुत बधाई.” 

कब हुई थी गौहर और जैद की शादी
बता दें कि गौहर और जैद दरबार ने साल 2020 में निकाह किया था. शादी के तीन साल बाद साल 2023 में इस जोड़ी ने अपने बड़े बेटे जेहान का वेलकम किया था. अब कपल दूसरे बेटे के पेरेंट्स बने हैं. 

 

ये भी पढ़ें:-Vash Level 2 Box Office Day 7: ‘वॉर 2’-‘कुली’ पिट गई, लेकिन इस फिल्म ने चुपचाप 7 दिन में वसूल लिया अपना 100 फीसदी बजट



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button