राज्य

Four miscreants who stole idols from the temple were arrested | मंदिर से मूर्तियां चोरी करने…

जयपुर के भांकरोटा थाना पुलिस ने केशोपुरा स्थित गोपाल जी मंदिर से मूर्तियां चोरी करने वाले चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया हैं। पुलिस टीम ने बदमाशों से चोरी गई मूर्तियां,छत्र,नगदी रिकवर कर ली हैं। गिरफ्तार चोर कई राज्यों में चोरी की वारदात को अंजाम दे

.

डीसीपी वैस्ट हनुमान प्रसाद मीणा ने बताया कि 2 सितम्बर को भांकरोटा थाने में पंडित रामस्वरूप शर्मा ने रिपोर्ट दी थी। जिस में बताया गया था कि लगभग 400 साल पुराने मंदिर से चोर कीमती मूर्तियां,छत्र,दानपात्र और अलमारी से नगदी चोरी कर ले गए। जिस पर पुलिस थाना भांकरोटा ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस टीम ने साइबर टीम की मदद से कुछ ही घंटों में बदमाशों की पहचान करते हुए उनके सम्भावित ठिकानों पर दबिश देकर चार बदमाशों को गिरफ्तार कर चोरी गया माल रिकवर किया।

मंदिर काफी पुराना होने के कारण आसपास के लोगों की धार्मिक भावनाएं मंदिर से जुड़ी हुई थी। चोरी के अगले दिन जलझूलनी एकादशी होने से मंदिर के ठाकुर जी नगर भ्रमण का दिन तय होता है। चोरों का इस प्रकार से मंदिर से मूर्तियां व छत्र चोरी करके ले जाना के बाद आमजन का पुलिस के प्रति विश्वास बनाए रखने के लिए बदमाशों को जल्द ही पकड़ कर मूर्तियां बरामद करने की चुनौती सामने थी। जिसपर मामले की गंभीरता को देखते हुए एडिशनल डीसीपी वैस्ट आलोक सिंघल, एसीपी बगरू हेमेन्द्र शर्मा,सीआई भांकरोटा मनीष गुप्ता,एसआई सुरेन्द्र सिंह की टीम बनाई गई।

टीम के सभी सदस्यों ने चोरों के आने-जाने के संभावित रास्तों पर सीसीटीवी फुटेज देखने के लिए अलग-अलग टीमों को लगाया गया। मंदिर से प्राप्त सीसीटीवी फुटेजों में चोरों के हुलिए के आधार पर संदिग्ध स्थान पर दबिश दी गई। चोरों के संभावित रूटों पर आने वाले टोलों के सीसीटीवी फुटेज देखे गए। तकनीकी सहायता से संभावित संदिग्ध नंबरों का रूट देखा गया। जिस पर टीम ने सामंजस्य से कार्य करते हुए चोरों को डिटेन कर पूछताछ की गई। जिस पर बदमाशों ने वारदात करना कबूल किया जिस पर पुलिस टीम ने आरोपियों से चारी गई मूर्तियां छत्र रिकवर किये।

स्थानीय पार्षद अशोक बोहरा ने बताया कि मंदिर में चोरी की घटना से आसपास के कई किलोमीटर में रहने वाले लोग काफी परेशान थे। लेकिन पुलिस टीम ने 20 घंटे से भी कम समय में बदमाशों को गिरफ्तार कर ठाकुर जी की मूर्ती रिकवर की। जिस के बाद से स्थानीय लोग काफी खुश हैं। हमारी टीम ने थाना पुलिस का इस एक्टिव पुलिसिंग के लिए आभार भी जताया हैं।हमारी टीम भांकरोटा थाने और अन्य पुलिसकर्मियों का जल्द सम्मान भी करेंगे।

यूपी की चोर गैंग के ये बदमाश गिरफ्तार

कुन्दन सिह (58) पुत्र रामप्रसाद मल्ला केवट निवासी गांव बपरावली हसील बाह थाना पिनाहट जिला आगरा उत्तरप्रदेश

अनिल (33)पुत्र नत्थी लाल निवासी गांव हिमाईपुर तहसील फतेहाबाद थाना समसाबाद जिला आगरा उतरप्रदेश।

रघुवीर सिह (35)पुत्र केवल सिह निवासी गांव मोहनपुरा तहसील फतेहाबाद थाना समसाबाद जिला आगरा उत्तरप्रदेश।

हाकिम (35) पुत्र रामदयाल निवासी गांव हिमाईपुर तहसील फतेहाबाद थाना समसाबाद जिला आगरा उत्तरप्रदेश।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button