Dungarpur CMHO called to Jaipur | डूंगरपुर सीएमएचओ को जयपुर बुलाया: बिना कारण बताए और डिजिटल…

सीएमएचओ को एक आदेश से जयपुर डायरेक्टर ऑफिस में बुला लिया गया है।
डूंगरपुर सीएमएचओ को एक आदेश से जयपुर डायरेक्टर ऑफिस में बुला लिया गया है। अचानक से सीएमएचओ को बुलाने को लेकर कारणों का भी कोई हवाला नहीं दिया गया है। ऐसे में पूरे मामले को लेकर चिकित्सा विभाग में चर्चाएं तेज हो गई हैं।
.
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त शासन सचिव निशा मीना के नाम से एक आदेश मंगलवार देर शाम से वायरल होने लगा। हालांकि इस आदेश में कहीं भी डिजिटल सिग्नेचर नहीं थे, लेकिन देर रात को सीएमएचओ डॉ. अलंकार गुप्ता को तुरंत प्रभाव से निदेशक जन स्वास्थ्य, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं मुख्यालय जयपुर में उपस्थित होने के आदेश आ गए, लेकिन संयुक्त शासन सचिव के बिना डिजिटल सिग्नेचर के ही पहले ही दिन ने आदेश की कॉपी वायरल होने को लेकर कई सवाल खड़े होने लगे है।
आदेश में सीएमएचओ डॉ. अलंकार गुप्ता को जयपुर बुलाने के कारणों को लेकर भी कोई हवाला नहीं दिया गया है। ऐसे में चिकित्सा विभाग के साथ ही राजनीतिक गलियारों में भी चर्चाएं तेज हो गई हैं। सीएमएचओ डॉ. अलंकार गुप्ता ने इस बारे में किसी भी तरह की अनभिज्ञता जाहिर की। आदेशों में दौसा जिले के सिकराय उप जिला अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. रामकिशन मीना को भी जयपुर मुख्यालय उपस्थिति के आदेश दिए गए हैं।