राज्य

Law students should be taught to stay away from drugs | कानूनी छात्रों को नशे से दूर रहने की…

नेहरू मेमोरियल विधि महाविद्यालय में शुक्रवार को नशा मुक्त जन जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया।

हनुमानगढ़ के नेहरू मेमोरियल विधि महाविद्यालय में शुक्रवार को नशा मुक्त जन जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम स्वापक नियंत्रण ब्यूरो, नई दिल्ली और आयुक्तालय, कॉलेज शिक्षा, जयपुर के निर्देशों पर आयोजित किया गया।

.

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रिंसिपल डॉ. सीताराम ने युवाओं में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी सामाजिक आकर्षण और दिखावे के कारण नशे की ओर बढ़ रही है। इससे उनकी सोचने-समझने की क्षमता कमजोर हो रही है।

कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं के लिए पोस्टर, निबंध और नारा लेखन प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र दिए गए। कार्यक्रम प्रभारी डॉ. बृजेश अग्रवाल ने नशा मुक्ति केंद्रों की स्थापना सहित सरकार की पहल की जानकारी दी।

कार्यक्रम में डॉ. केबी ओझा, डॉ. मोहम्मद इमरान, डॉ. दिनेश खोथ, हरीश यादव, विकास चौधरी, निखिल सिगची, अशोक कुमार, क्रांति गिला और अन्य शिक्षक और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। इस दौरान नशा-रोधी जागरूकता के लिए एक पोस्टर का विमोचन भी किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button