राज्य

Search for the young man on foot for two kilometers in the river | रपट से 6KM दूर 38घंटे बाद…

शव को पानी से बाहर निकालते हुए टीम

जालोर के नौसरा थाना इलाके के दुदिया व खेड़ा गांव के बीच बह रहे खैरवा नाले की रपट पार करते समय बहे युवक का शव 38 घंटे बाद घटना स्थल से करीब 6 किमी दूर मिला। कोटड़ा गांव के नाले में बुधवार को युवक का शव मिला। इससे पहले पुलिस, सिविल डिफेंस व SDRF टीमों न

.

नाले में तीनों युवक जहां गिरे वहां एक गहरा गड्ढा व सुरंग के कारण सिविल डिफेंस टीम को रेस्क्यू करने में परेशानी आई।

झाड़ियों में फंसा हुआ मिला शव सिविल डिफेंस टीम के छगननाथ गोस्वामी ने बताया कि नाले में जहां तीनों युवक गिरे, वहां पानी में एक गहरा गड्ढा व कोई सुरंग थी, जिससे रेस्क्यू टीम को परेशानी आ रही थी। जिससे उस जगह टीम रेस्क्यू नहीं कर पा रही थी। मंगलवार को टीम ने हादसा स्थल से आगे बहाव क्षेत्र में करीब 2 किलोमीटर दूर तक रस्सी के सहारे नाले में पैदल चल कर तलाश किया था, लेकिन तीसरा युवक नहीं मिला था।

बुधवार को 38 घंटों बाद सुरेश कुमार (30) पुत्र रूपाराम प्रजापत का शव करीब 6 किमी दूर कोटड़ा गांव के पास नाले के पानी में मिला। टीमें युवक को तलाश करती हुए करीब 6 किमी दूर कोटड़ा गांव के पास पहुंची। जहां पानी के अन्दर झाड़ियों में फंसा हुआ सुरेश का शव मिला। शव पुरी तरह से फूल चुका था।

रेस्क्यू के दौरान नाले के किनारे पर ग्रामीण जमा हो गए।

एक ही बाइक पर जा रहे थे तीनों युवक नौसरा थानाधिकारी पन्नालाल ने बताया कि आहोर के नौसरा थाना क्षेत्र में सोमवार 1 सितंबर की देर रात 3 युवक खेड़ा गांव निवासी महेन्द्र कुमार (22) पुत्र कुयाराम प्रजापत, अशोक कुमार (27) पुत्र जेठाराम प्रजापत और जोगणी खेड़ा निवासी सुरेश कुमार (30) पुत्र रूपाराम प्रजापत अपने खेत पर फसल की निगरानी के लिए जा रहे थे।

रपट पर तेज बहाव में बाइक समेत बहे इस दौरान खेरवा नाला की रपट पार करते समय रात करीब सवा 10 बजे बहाव तेज होने से तीनों बाइक समेत समेत नाले में बह गए। सूचना पर पहुंची नौसरा थाने की टीम, SDRF व सिविल डिफेंस टीम मौके पर पहुंच कर गाड़ियों की लाइट जलाकर तलाश शुरू की।

रेस्क्यू टीम ने 2KM दूर तक पानी में रस्सी के सहारे नाले में पैदल चल कर चलकर तलाश किया।

तीसरे दिन मिला तीसरे युवक का शव करीब 12.30 बजे महेन्द्र व अशोक को सुरक्षित बाहर निकाल दिया। सुरेश रात करीब 2 बजे तक तलाश करने के बाद भी नहीं मिला। जिसके बाद रेस्क्यू बंद कर दिया। मंगलवार की सुबह 6 बजे फिर रेस्क्यू टीम ने तलाश शुरू की, जो देर रात तक तलाश करने के बाद भी नहीं मिला। बुधवार को सुबह करीब 10 बजे घटना स्थल से 6 किमी दूर सुरेश का शव झांड़ियों में फंसा हुआ मिला

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button