मनोरंजन

कौन है पंजाब फिल्म इंडस्ट्री का सबसे रिचेस्ट स्टार? टॉप 5 की लिस्ट में शामिल हैं ये नाम

चाहे गिप्पी ग्रेवाल की “कैरी ऑन जट्टा” फ्रैंचाइज़ी हो या दूसरी फ़िल्में, पंजाबी सिनेमा ने साबित कर दिया है कि बेहतरीन मसाला फ़िल्मों का चलन कभी कम नहीं होता, पंजाबी फ़िल्मों की ग्लोबल पॉपुलैरिटी का पूरा क्रेडिट गिप्पी ग्रेवाल, दिलजीत दोसांझ, अमरिंदर गिल और एमी विर्क जैसे टैलेंटेड एक्टर्स को जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इनमें सबसे अमीर पंजाबी अभिनेता कौन है?

दिलजीत दोसांझ की कितनी है नेटवर्थ
दिलजीत दोसांझ सबसे अमीर पंजाबी अभिनेता हैं. डीएनए इंडिया और लाइफस्टाइल एशिया के अनुसार, इस सिंगर-एक्टर की नेटवर्थ 172 करोड़ रुपये से 205 करोड़ रुपये के बीच है. पंजाबी और हिंदी सिनेमा के साथ-साथ अपने सक्सेसफुल म्यूजिक करियर से, सरदारजी स्टार ने खूब कमाई की है. वे कथित तौर पर प्रति फिल्म 4 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं.

अमरिंदर गिल की कितनी है नेटवर्थ?
दिलजीत दोसांझ से ज़्यादा पीछे अमरिंदर गिल नहीं हैं. वे सबसे अमीर पंजाबी स्टार्स की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. डीएनए के अनुसार, ‘चल मेरा पुत्त 4’ स्टार की नेटवर्थ 163 करोड़ रुपये है.

गिप्पी ग्रेवाल की कितनी है नेटवर्थ?
अमरिंदर के बाद गिप्पी ग्रेवाल हैं. गिप्पी ग्रेवाल ने अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों के दिलों में जगह बनाई है और वे पंजाब के हाईएस्ट पेड एक्टर्स की लिस्ट में शामिल हैं. गिप्पी काफी आलीशान जिंदगी जीती हैं. इसी क साथ बता दें कि  ‘कैरी ऑन जट्टा 3’ स्टार की कुल संपत्ति कथित तौर पर 147 करोड़ रुपये है.

एमी विर्क की कितनी है नेटवर्थ?
एम्मी विर्क भी सबसे अमीर पंजाबी अभिनेताओं की लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं, डीएनए इंडिया के अनुसार, ‘क़िस्मत 3’ स्टार की कुल संपत्ति 131 करोड़ रुपये है. एमी ने पंजाबी फिल्मों के साथ साथ बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है. 

जिम्मी शेरगिल की कितनी है नेटवर्थ?
टॉप 5 सबसे अमीर पंजाबी अभिनेताओं की सूची में जिमी शेरगिल भी शामिल हैं, जिमी ने कई हिंदी फिल्मों में काम किया है वहीं अब वे पंजाबी फिल्मों में भी खूब एक्टिव हैं. ‘तू होवें मैं होवां’ स्टार की कुल संपत्ति कथित तौर पर 122 करोड़ रुपये है.

 


ये भी पढ़ें:-Vash Level 2 Box Office Day 7: ‘वॉर 2’-‘कुली’ पिट गई, लेकिन इस फिल्म ने चुपचाप 7 दिन में वसूल लिया अपना 100 फीसदी बजट

 



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button