शी जिनपिंग और व्लादिमीर पुतिन के पास है कौन-सा स्मार्टफोन? अभी जानिए डिटेल

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग दुनिया के सबसे बड़े नेताओं में शुमार हैं. इनके पास रोजाना देश के साथ-साथ दुनियाभर की जानकारी पहुंचती रहती है और ये दूसरे देशों के नेताओं से भी बात करते हैं. ऐसे में कई लोगों के मन में सवाल उठ सकता है कि ये ग्लोबल लीडर्स कौन-सा फोन यूज करते हैं. अगर आपके मन में भी ऐसा सवाल है तो आइए इसका जवाब जानने की कोशिश करते हैं.
व्लादिमीर पुतिन
द गार्डियन के अनुसार, रूसी राष्ट्रपति का दावा है कि उनके पास कोई मोबाइल फोन नहीं है. हालांकि, 2006 में उन्होंने कहा था कि उनके पास कई मोबाइल फोन है, लेकिन उन्हें उनमें से किसी को भी यूज करने का टाइम नहीं मिलता है और वो बातचीत के लिए दूसरे तरीकों का इस्तेमाल करते हैं. 2010 में पुतिन ने फोन होने की बात को नकारते हुए कहा था कि अगर मेरे पास फोन होगा तो वो पूरे दिन बजता रहेगा. पुतिन का मोबाइल फोन इस्तेमाल न करने के फैसले के पीछे सुरक्षा कारण भी हो सकते हैं. ऐसा बताया जाता है कि पुतिन इंटरनेट भी यूज नहीं करते और जानकारी के लिए अपनी खुफिया एजेंसियों की फाइलों पर निर्भर रहते हैं.
शी जिनपिंग
चीनी राष्ट्रपति के फोन इस्तेमाल करने को लेकर कोई जानकारी नहीं है. उन्हें किसी भी मौके पर फोन के साथ नहीं देखा गया है. हालांकि, उनकी पत्नी को कई साल पहले आईफोन 5 के साथ देखा गया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, बाद में उन्होंने इस फोन को छोड़कर चाइनीज ब्रांड नुबिया का स्मार्टफोन यूज करना शुरू कर दिया था.
किम जोंग उन
उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन को भी एक मीटिंग में फोन के साथ देखा गया था. कुछ साल पहले राष्ट्रीय सुरक्षा पर आयोजित एक बैठक में भाग लेते हुए उन को HTC कंपनी के फोन को यूज करते हुए देखा गया था. यह जानकारी नहीं है कि वो अभ कौन-सा फोन यूज कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
Apple ने ले लिया बड़ा फैसला, इन आईफोन पर नहीं मिलेगी कोई भी iOS अपडेट, अब क्या करें?