राज्य
2.50 lakhs were looted by assaulting a bank employee, accused arrested | बैंककर्मी से मारपीट कर…

उदयपुर की झाड़ोल थाना पुलिस ने मारपीट कर लूट के मामले में आरोपी अविनाश पुत्र लक्ष्मणलाल गमेती निवासी बिच्छीवाड़ा डूंगरपुर को गिरफ्तार किया है। आरोपी को केन्द्रीय कारागृह उदयपुर से प्रोडक्शन वारंट के जरिए गिरफ्तार किया है। मामले में पुलिस पूर्व में 3
.
तलवार लेकर आए थे 3 नकाबपोश प्रार्थी मनोज और उसका साथी सचिन सलदरी गांव से रवाना होकर पालियाखेड़ा की तरफ पहुंचे तो तीन युवक बिना नंबरी बाइक से तेज स्पीड में आए और उनके सामने बाइक आडी लगा दी। सचिन बाइक चला रहा था और उसके कंधे पर बैग लटका था। जिसे तीनों युवक झपटने लगे। तीनों नकाबपोश थे, इनमें से एक के पास तलवार थी। बैग नहीं देने पर वे मारपीट करने लगे। जिससे प्रार्थी के हाथ व सिर में चोट लगी। सचिन से भी मारपीट करते हुए बैग छीनकर फरार हो गए। बैग में 2.50 लाख रुपए थे।