राज्य

A pickup parked in Jharia village of Churu slipped backwards | चूरू के झारिया गांव में खड़ी…

खड़ी पिकअप के नीचे से अचानक ईंट निकल गई। पिकअप ढलान पर पीछे की तरफ खिसकने लगी। पिकअप की चपेट में आने से बच्चे की मौत हो गई।

चूरू जिले के दूधवाखारा थाना क्षेत्र के गांव झारिया में खड़ी पिकअप के नीचे से अचानक ईंट निकल गई। पिकअप ढलान पर पीछे की तरफ खिसकने लगी। पिकअप की चपेट में आने से बच्चे की मौत हो गई।

.

गांव बूंटिया का रहने वाला 4 साल का बच्चा मुदित अपने परिजनों के साथ ताऊ के घर झारिया आया हुआ था। बच्चा घर के बाहर अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था। उसी दौरान पास खड़ी एक पिकअप के नीचे से अचानक ईंट निकल गई। जिसकी चपेट में मुदित आ गया।

परिजन तुरंत बच्चे को चूरू के डीबी अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड में ले गए। डॉक्टरों ने उसे जांच के बाद घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर अस्पताल चौकी और दूधवाखारा पुलिस मौके पर पहुंची। एएसआई सुरेश कुमार ने बताया कि परिजन किसी तरह की कार्रवाई नहीं चाहते। इसलिए शव परिजनों को सौंप दिया गया है। बच्चे की मौत से पूरे गांव में शोक का माहौल है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button