मनोरंजन

एसएस राजामौली की SSMB29 ने रचा इतिहास, शाहरुख खान की पठान को भी इस मामले में छोड़ दिया पीछे

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म पठान ने स्क्रीन पर कई रिकॉर्ड तोड़े थे. फिल्म 100 देशों में रिलीज हुई थी और एक इंडियन फिल्म के लिए ये सबसे बड़ी वर्ल्डवाइड रिलीज थी. लेकिन अब एसएस राजामौली अपनी अपकमिंग फिल्म के साथ पठान का ये रिकॉर्ड तोड़ने वाले हैं. हाल ही में एसएस राजामौली ने केन्या के विदेश मामलों के कैबिनेट सेक्रेटरी से मुलाकात की. इसी के साथ उन्होंने SSMB29 की शूटिंग के लिए केन्या को प्राइम लोकेशन फाइनल किया है.

केन्या के मंत्री से की एसएस राजामौली की मुलाकात

केन्या के मंत्री ने एक्स पर इस मीटिंग की झलक शेयर करते हुए लिखा, ‘केन्या पिछले दो हफ्ते में दुनिया के बिगेस्ट फिल्म निर्माताओं में से एक एसएस राजामौली, दूरदर्शी इंडियन निर्देशक, स्क्रीनप्ले राइटर और स्टोरीटेलर के लिए स्टेज बन गया. इनके काम ने दुनियाभर के व्यूअर्स की इमेजिनेशन पर कब्जा किया.’

आगे उन्होंने लिखा, ‘एसएस राजामौली, दो दशक से ज्यादा के करियर के साथ पावरफुल नेरेटिव और ग्राउंडब्रेकिंग विजुअल को बुनने के लिए फेमस हैं. 120 क्रू मेंबर की उनकी टीम ने पूर्वी अफ्रीका में एक व्यापक स्काउटिंग दौरे के बाद केन्या को प्राइमरी शूटिंग डेस्टिनेशन के रूप में चुना. यहां लगभग 95% अफ्रीकी सीन्स की शूटिंग की जा रही है. SSMB29 को 120 देशों में रिलीज किया जाएगा. उम्मीद है कि ये फिल्म दुनियाभर में एक अरब से अधिक व्यूअर्स तक पहुंचेगी.’

पठान से ज्यादा देशों में रिलीज होगी SSMB29

बता दें कि 2024 में पठान को 100 देशों में और 2500 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था. इसी कारण से फिल्म को घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 57 करोड़ की बंपर ओपनिंग मिली थी और वर्ल्डवाइड फिल्म ने 104.80 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था. फिल्म को सिद्धार्थ आनंद ने बनाया था. फिल्म ने वर्ल्डवाइड 1,050 करोड़ की कमाई की थी. अब एसएस राजामौली की फिल्म SSMB29 पठान से ज्यादा देशों में रिलीज होने वाली है तो फिल्म के पठान का रिकॉर्ड तोड़ने के पूरे चांसेस हैं.

ये भी पढ़ें- बॉलीवुड में कमबैक नहीं करने वाली हैं ये एक्ट्रेस, बताया किस चीज में हैं बिजी



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button