क्रिस्टल डिसूजा के संग ट्रेन में हुई छेड़छाड़, बिगड़ी हालत, एक्ट्रेस का छलका दर्द

क्रिस्टल डिसूजा लगभग दो दशक से टीवी इंडस्ट्री में वर्किंग हैं. उन्हें सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी एक हजारों में मेरी बहना है से मिली थी. क्रिस्टल ने हाल ही में जूम को दिए इंटरव्यू में कई खुलासे किए हैं. इस दौरान एक्ट्रेस ने प्रोफेशनल और पर्सनल दोनों लाइफ के बारे में खुलकर बात की.
क्रिस्टल ने उस वक्त को याद किया जब वो मुंबई के लोकल ट्रेन में सफर किया करती थीं और उनके संग छेड़छाड़ हुई थी. एक्ट्रेस ने कहा कि जब वो 15 साल की थीं तो उनके संग ये घटना हुई थी. क्रिस्टल ने बताया,’ मैं लोकल ट्रेन से कॉलेज जाती थी. मेरे साथ बहुत छेड़छाड़ होती थी.
डरावना अनुभव था
जब लोग युवा लड़कियों को देखते हैं, तो मुझे नहीं पता कि क्या होता है..मैं नहीं जानती कि कुछ पुरुष थोड़ा पागल क्यों हो जाते हैं. छेड़छाड़ का मैंने सामना किया है, लेकिन ये अनुभव बिल्कुल भी अच्छा नहीं था. ये बहुत ही ज्यादा डरावना था.
कांपने लगीं क्रिस्टल
‘एक्ट्रेस ने कहा,‘ मुझे याद है मैं उस वक्त 15 साल की थी, महिलाओं का डिब्बा थोड़ा खाली था.एक आदमी उसमें घुसा और उसने मुझे छूने की कोशिश की. मैंने उसका हाथ पकड़ा और बाहर फेंका. मुझे नहीं पता कि कैसे हुआ ये और उसके बाद मैं कांपने लगी.
ट्रेन से सफर करना किया बंद
बहुत बुरी स्थिति में थी मैं और अन्य महिलाओं ने मुझे शांत होने में हेल्प की.’ क्रिस्टल ने बताया कि उन्हें इस बात से उभरने में काफी वक्त लग गया था. उन्होंने इसके बाद लोकल ट्रेन से सफर तक करना बंद कर दिया था. क्रिस्टल ने आगे ये भी कहा कि मैं ये सोचती हूं कि जब दिन में किसी महिला के साथ ऐसा हो सकता है तो रात में महिलाएं कितनी सुरक्षित होंगी.
ये भी पढ़ें:-Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Spoiler: तुलसी का घर तोड़ने का फैसला करेगी नॉयना, एक्स बनेगा रास्ते का कांटा