The body of a young man missing for four days was found in the mortuary | चार दिन से लापता युवक…

हॉस्पिटल की मोर्च्यु री के बाहर परिजन ओर समाज के लोग धरने प्रदर्शन पर बैठे हैं
भीलवाड़ा में 31 अगस्त से लापता एक युवक की बॉडी का पता आज लगने के बाद आक्रोशित परिजनों ओर समाज के लोगों ने महात्मा गांधी हॉस्पिटल की मोर्च्युरी के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन किया।इस दौरान बड़ी संख्या में समाज की महिलाएं भी प्रदर्शन में शामिल हुई ओर धरने
.
इनका कहना है कि 31 अगस्त से लापता उनके बेटे की बॉडी तीन दिन से महात्मा गांधी हॉस्पिटल की मोर्च्युरी में पड़ी है लेकिन पुलिस द्वारा परिजनों को कोई इनफॉरमेशन नहीं दी गई।इन्हें आशंका है कि जिन लोगों के साथ इनका बेटा बैठा हुआ था उन्होंने मारपीट इसका मर्डर किया है।
बड़े भाई को बोला कुछ देर में आ जाऊंगा
मामला शहर के सुभाष नगर थाना क्षेत्र का है मृतक के जीजा महावीर ने बताया की यश लखारा ( 24 ) 31 अगस्त को अपने घर से बाजार के लिए निकला था,रात को जब इसके बड़े भाई अभिषेक ने फोन करके पूछा तो उसने बताया कि वो अपने कुछ दोस्तों के साथ जोधडास फाटक के पास एक होटल पर खाना खा रहा है और कुछ ही देर में घर लौट आएगा।
मृतक यश लखारा ( फाइल फोटो )
फोन किया तो मोबाइल स्विच ऑफ
इसी बीच भाई को नींद आ गई ओर वो सो गया ।अगले दिन 1 सितंबर को जब बड़े भाई ने उसे फोन किया तो मोबाइल स्विच ऑफ मिला, उसने यश की तलाश में अपने सभी मिलने जुलने वाले और परिचितों को फोन किया लेकिन उसका कहीं पता नहीं लग पाने पर सुभाष नगर थाने में एक गुमशुदगी दर्ज करवाई गई ,थाने वालों ने उसे शीघ्र ही भाई का पता लगाने की बात कही।
एडवोकेट से पता लगा बॉडी मोर्च्युरी में
इधर परिजन अपने परिचितों से संपर्क कर रहे थे इसी बीच एक एडवोकेट के जरिए आज इन्हें जानकारी हुई कि एक युवक की बॉडी पिछले तीन दिन से महात्मा गांधी हॉस्टल की मोर्च्युरी में रखी है इस पर ये लोग यहां आए और देखा तो बॉडी यश की थी।
पुलिस की लापरवाही, बॉडी को चेक नहीं किया
परिजनों का आरोप है कि प्रताप नगर थाना पुलिस 31 अगस्त की रात को ही जोधडास फाटक के पास से इस बॉडी को महात्मा गांधी हॉस्पिटल की मोर्च्युरी में शिफ्ट कराया था इसकी जेब में पर्स के साथ ही पहचान के सभी डॉक्यूमेंट थे ,लेकिन पुलिस ने परिजनों को इस संबंध में कोई सूचना नहीं दी।आज हमे अपने स्तर पर पता चला कि यश की बॉडी महात्मा गांधी हॉस्पिटल की मोर्च्युरी में रखी।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची ओर लोगों से समझाइश शुरू की
जिनके साथ बैठा था उन्होंने मर्डर किया
परिजनों ने यश के मर्डर की आशंका जताई है जिन लोगों के साथ में वो खाना खाने बैठा था उनके साथ कोई झगड़ा हुआ होगा और उन्होंने इसका मर्डर करके बॉडी रेलवे ट्रैक के पास में डाल दी। परिजनों न त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने, पीड़ित परिवार को मुआवजा और सरकारी नौकरी दिलाने की मांग की।
पुलिस की कार्यशैली पर सवाल
परिवार के लोगों ने प्रताप नगर थाना पुलिस की कार्यशाली पर सवाल उठाते हुए कार्रवाई की मांग की।इस दौरान बड़ी संख्या में समाज के लोग महात्मा गांधी हॉस्पिटल की मोर्च्युरी के बाहर इकट्ठा है ओर इनका प्रदर्शन फिलहाल जारी है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची ओर समझाइश की जा रही है।