मनोरंजन

ड्वेन ‘द रॉक’ जॉनसन के घटे वजन से हर कोई शॉक्ड, लोग बोले- ‘चट्टान से कंकड कैसे बन गए’

हॉलीवुड सुपरस्टार और फॉर्मर रेस्लिंग आइकन ड्वेन ‘द रॉक’ जॉनसन ने वेनिस फिल्म फेस्टिवल में अपने ट्रांसफॉर्मेशन से दुनिया भर के फैंस को चौंका दिया हैं. WWE और हॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में अपनी लार्जर-दैन-लाइफ इमेज बनाने में दशकों लगाने वाले इस अभिनेता का वज़न एक बार फिर कम हो गया है. उन्हें देखकर पहचानना भी मुश्किल हो गया है.

ड्वेन द रॉकजॉनसन ने अपने ट्रांसफॉर्मेशन से किया हैरान
बता दें कि ड्वेन “द रॉक” जॉनसन ने 1 सितंबर को वेनिस फिल्म फेस्टिवल 2025 के रेड कार्पेट पर कदम रखते ही सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया. अपनी मस्कुलर बॉडी के लिए मशहूर इस हॉलीवुड स्टार ने अपनी बेहद दुबली-पतली काया से फैंस को शॉक्ड कर दिया. ब्लू कलर की बटन-अप शर्ट और ब्लैक ट्राउजर पहने जॉनसन काफी स्लिम लग रहे थे. उनके साथ उनकी को-एक्ट्रेस एमिली ब्लंट भी थीं. ये जोड़ी फिल्म “द स्मैशिंग मशीन” में नजर आएगी.

रिपोर्टों के अनुसार, एक्टर ने मच अवेटेड बायोपिक ‘द स्मैशिंग मशीन’ की तैयारी के तहत लगभग 60 पाउंड वजन कम किया है, जो उनके 300 पाउंड से घटकर लगभग 240 पाउंड रह गया है.

 

ड्वेन के ज़बरदस्त वज़न घटाने के बारे में
इस फ़िल्म में जॉनसन दिग्गज फाइटर मार्क केर की भूमिका में नज़र आ रहे हैं, एक ऐसा किरदार जिसके लिए अभिनेता को एक ड्रामैटिक फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन से गुज़रना पड़ा. जॉनसन ने वेट लॉस के लिए अपने हाई कैलोरी डाइट को हाई-प्रोटीन, लेस शुगर डाइट में बदलने के बारे में भी बात की, जिससे उनके वर्कआउट रूटीन में सुधार हुआ. वहीं अब फैंस ड्वेन जॉनसन के वेटलॉस को लेकर मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं. एक ने लिखा, “चट्टान से कंकड़ तक? ड्वेन जॉनसन ने स्वास्थ्य संबंधी समस्या के बाद कैसे 60 पाउंड (300 से 240 पाउंड) वज़न कम किया? वहीं एक ने लिखा ये एआई से बनी फोटो है.”

 

द स्मैशिंग मशीन के बारे में
द स्मैशिंग मशीन का सोमवार को वेनिस फिल्म फेस्टिवल में वर्ल्ड प्रीमियर हुआ है. ये फिल्म दिग्गज फाइटर मार्क केर पर बेस्ड है जिनका किरदार जॉनसन निभा रहे हैं. मार्क केर एक चैंपियन थे और उन्होंने कई चैंपियनशिप अपना नाम की थी लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ दर्दभरी थी. फिल्म में एमिली ब्लंट ने जॉनसन की गर्लफ्रेंड का रोल प्ले किया है. इसका निर्देशन बेनी सफदी ने किया है. वहीं ड्वेन जॉनसन के बदले लुक के साथ फैंस द स्मैशिंग मशीन की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:-Vash Level 2 Box Office Day 7: ‘वॉर 2’-‘कुली’ पिट गई, लेकिन इस फिल्म ने चुपचाप 7 दिन में वसूल लिया अपना 100 फीसदी बजट



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button