राज्य
Open road in Tilak Nagar of Pratapgarh | प्रतापगढ़ के तिलक नगर में खुला रास्ता: सड़क और नाली…

प्रतापगढ़ के तिलक नगर में नगर परिषद ने अवैध अतिक्रमण हटाकर लंबे समय से बंद पड़े रास्ते को खोल दिया है। एक व्यक्ति ने रास्ते पर कब्जा कर लिया था। इससे वार्डवासियों को आवागमन में परेशानी हो रही थी।
.
रास्ता खुलने के बाद अब क्षेत्र में नई समस्याएं सामने आई हैं। कच्चे रास्तों पर जगह-जगह पानी भर जाता है। इससे गंदगी और मच्छरों का प्रकोप बढ़ रहा है। स्थानीय निवासी शिव सिंह, विक्रम सिंह और अमन पालीवाल ने कई बार नगर परिषद को इस समस्या से अवगत कराया।
नगर परिषद आयुक्त जितेंद्र कुमार मीणा ने कहा कि वार्डवासियों की मांग पर शीघ्र ही सड़क और नाली निर्माण का कार्य शुरू किया जाएगा। सभापति प्रतिनिधि पहलाद गुर्जर ने बताया कि प्रतापगढ़ के सभी वार्डों में सड़क व नालियों की समस्या का समाधान प्राथमिकता से किया जाएगा।