Drunk driver hits car | नशे में गाड़ी चला रहे ड्राइवर ने मारी टक्कर: लोगों ने की धुनाई , तेज…

जोधपुर में मंगलवार देर रात को एक्सीडेंट की दो घटनाएं हुई। पहली घटना में कुड़ी भगतासनी इलाके में शराब के नशे में एक व्यक्ति ने कई गाड़ियों को टक्कर मार दी। वहीं दूसरी घटना सरदारपुरा इलाके में भी जहां तेज गति से जारी स्कॉर्पियो पलट गई।
.
ड्राइवर था शराब के नशे में कुड़ी भगतासनी सेक्टर 2 में सामुदायिक भवन के पास शराब के नशे में गाड़ी चला रहे एक व्यक्ति ने कई गाड़ियों को टक्कर मार दी। इसके बाद वहां मौके पर भीड़ इकट्ठी होगी और नशे में दूर ड्राइवर की कर से बाहर निकाल कर धुनाई कर दी। जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। कुड़ी भगतासनी थाना अधिकारी हमीर सिंह भाटी ने बताया कि आरोपी झालामंड निवासी घनश्याम प्रजापत को शांतिभंग के आरोप में पकड़ा गया है। फिलहाल किसी ने उसके खिलाफ रिपोर्ट नहीं दी है। रिपोर्ट मिलने पर उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
बेकाबू होकर पलटी स्कॉर्पियो
वहीं दूसरी घटना सूरसागर थाना क्षेत्र में हुई। यहां चांदपोल क्षेत्र के विद्यासाला रोड पर तेज गति से आ रही है एक स्कॉर्पियो पलट गई। रात करीब 12:30 बजे कोई इस घटना के बाद वहां स्थानीय लोग इकट्ठा हुए और स्कॉर्पियो में सवार ड्राइवर को बाहर निकाल। सूरसागर थाना पुलिस ने बताया कि सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, गाड़ी को लाकर थाने में खड़ा किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।