Traffic closed on Jhalawar-Kota road | झालावाड़-कोटा मार्ग पर यातायात बंद: दरा घाटी में बारिश…

दरा घाटी में हुई तेज बारिश से पहाड़ से चट्टानें और मलबा खिसककर रेलवे ट्रैक और सड़क पर आ गया।
झालावाड़ के दरा घाटी में हुई तेज बारिश से पहाड़ से चट्टानें और मलबा खिसककर रेलवे ट्रैक और सड़क पर आ गया। इससे यातायात बाधित हो गया।
.
प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए वाहनों को वैकल्पिक मार्ग से भेजना शुरू कर दिया। झालावाड़ से कोटा जाने वाले वाहनों को खानपुर के नागोनिया टोल प्लाजा होते हुए पनवाड़, कनवास और दरा होकर कोटा और बारां की ओर भेजा जा रहा है। कोटा से झालावाड़ आने वाले वाहनों को भी इसी मार्ग से डायवर्ट किया गया है।
यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाने के लिए पनवाड़ और खानपुर क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। अधिकारियों के अनुसार बारिश के कारण दरा की नाल में लगातार मलबा और पत्थर खिसक रहे हैं। प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है। यात्रियों से अपील की गई है कि वे दरा घाटी मार्ग पर यात्रा न करें और वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें।