Two day fair on Jaljhulani Ekadashi in Khatushyamji | खाटूश्यामजी में जलझूलनी एकादशी पर दो…

विश्व प्रसिद्ध खाटूश्यामजी मंदिर में आज से बाबा श्याम का दो दिवसीय मासिक मेला शुरू हो गया है। जलझूलनी एकादशी के पावन अवसर पर बाबा श्याम का मनमोहक श्रृंगार किया गया है। मेले में देशभर से करीब 3 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है, जो बाबा श्याम क
.
खाटूश्यामजी धाम में सुबह से श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है और दर्शनों की सभी 14 लाइनें फुल है।
श्री श्याम मंदिर कमेटी के व्यवस्थापक संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि मेले की तैयारियों को प्रशासन, पुलिस और मंदिर कमेटी ने मिलकर अंतिम रूप दिया है। सुरक्षा के लिए 500 होमगार्ड्स, 500 सुरक्षा गार्ड्स और 300 स्थाई सुरक्षा गार्ड्स तैनात किए गए हैं। वहीं, सीसीटीवी कैमरों द्वारा भी मोनिटरिंग की जा रही है। मेले में सुगम दर्शन और भक्तों की सुविधा के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं। पार्किंग व्यवस्था को भी मजबूत किया गया है।
जलझूलनी एकादशी पर बाबा श्याम का मनमोहक श्रृंगार किया गया है।
मंढ़ा से आने वाले वाहनों के लिए 52 बीघा पार्किंग, सांवलपुरा से आने वालों के लिए गोशाला के पास, दांतारामगढ़ से आने वालों के लिए श्रीधाम धर्मशाला के पास और लामिया रोड से आने वाले वाहनों के लिए चारण मेला मैदान में पार्किंग की सुविधा की गई है।
जलझूलनी एकादशी पर बाबा श्याम का भव्य श्रृंगार और भक्ति से सराबोर माहौल भक्तों को आध्यात्मिक माहौल भक्तों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। मेले में भजन-कीर्तन, प्रसाद वितरण और सेवा शिविरों का आयोजन भी भक्तों द्वारा किया गया है। प्रशासन ने भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम किए हैं, ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी असुविधा का सामना न करना पड़े।