The wife committed suicide after the death of her husband | पति की मौत के बाद पत्नी ने सुसाइड…

जिला अस्पातल में मृतका के परिजन।
तिजारा के शेखपुर थाना क्षेत्र के गांव बामड़ाका निवासी 44 वर्षीय विधवा महिला ने जहरीला पदार्थ खा सुसाइड कर लिया। महिला के पति की 2013 में बीमारी से मौत हो गई थी। तभी से वह तनाव में थी।
.
तिजारा के शेखपुर के बामड़ाका गांव निवासी कृष्ण कुमार औड राजपूत की पत्नी यशोदा बाई पिछले 1 वर्ष से मानसिक रूप से बीमार थी। जिसके पति कृष्ण कुमार की वर्ष 2013 में किडनी फेल होने की वजह से मौत हो चुकी है। उस वजह से तनाव में आती गई। यशोदा बाई के तीन बच्चे हैं। जिनमें बड़ी बेटी का विवाह हो चुका है। दो बेटे घर चलाते हैं। 30 अगस्त को यशोदा ने जहरीला पदार्थ खा लिया। उसे अचेत हालत में पहले टपूकड़ा और फिर अलवर रैफर किया गया। जहां अलवर जिला अस्पताल के आईसीयू वार्ड में रात 12:00 बजे उसने दम तोड़ दिया। जिसका शेखपुर थाना पुलिस की ओर से पोस्टमार्टम करा शव सुपुर्द कर दिया।