जीएसटी काउंसिल की बैठक के बीच हरे निशाना में खुलकर गिरा सेंसेक्स, निफ्टी भी 24600 के नीचे

Stock Market Today: जीएसटी काउंसिल की आज यानी 3 सितंबर से शुरू हो रही दो दिवसीय बैठक के बीच बुधवार को घरेलू बाजार की शुरुआत पॉजिटिव हुई. लेकिन कुछ देर बाद ही बीएसई पर 30 अंकों वाला सेंसेक्स करीब 100 अंक नीचे चला गया. इसके साथ ही एनएसई पर निफ्टी 50 भी 24600 के नीचे जाकर कारोबार कर रहा है. एक दिन पहले सोमवार को सेंसेक्स और निफ्टी ने तीन दिनों की गिरावट को तोड़ा था, लेकिन अब वे दोबारा दबाव में हैं. मेटल और बैंकिंग सेक्टर में खरीदारी रहने के बावजूद IT और रियल्टी स्टॉक्स ने सेंसेक्स की बढ़त को सीमित किया.
बाजार में गिरावट
Auto और Consumer शेयरों में हल्की तेजी दिखी है, जबकि बैंक और IT में दबाव देखा गया. गौरतलब है कि निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में जीएसटी परिषद की बैठक में जीएसटी रिफॉर्म को लेकर महत्वपूर्ण फैसले लिए जाएंगे. इसे टैक्स रिफॉर्म की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है.
यह बैठक ऐसे समय में हो रही है जब रुपये की कीमत लगातार गिर रही है और भारत पर अमेरिका ने 50% का हाई टैरिफ लगा दिया है. इसमें से 25% टैरिफ रूस से सस्ता तेल खरीदने की वजह से लगाया गया है.
जीएसटी रिफॉर्म से उम्मीद
भारतीय सामानों पर 50 प्रतिशत टैरिफ का सीधा असर एक्सपोर्ट सेक्टर पर पड़ा है. ट्रंप ने साफ संकेत दे दिए हैं कि वे टैरिफ को वापस नहीं लेंगे. इसकी वजह से बाजार में भारी दबाव देखा जा रहा है. हालांकि, बाजार के जानकार मानते हैं कि आगे भी हलचल जरूर रहेगी लेकिन जीएसटी रिफॉर्म्स से सकारात्मक रुझान उभर कर सामने आएंगे.
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के चीफ इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटजिस्ट डॉ वीके विजय कुमार का कहना है कि बाजार में अनिश्चितता बनी रहेगी. लेकिन पॉजिटिव और निगेटिव दोनों ही रुझान आगे देखने को मिलेंगे.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)