शी जिनपिंग से नहीं मिलाया हाथ! मुस्लिम देश के प्रधानमंत्री की पत्नी ने क्यों कर दिया ऐसा? जानें…

चीन के तियानजिन में आयोजित शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के शिखर सम्मेलन के दौरान अजीब मामला सामने आया. मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम की पत्नी वान अजीजा वान इस्माइल ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से हाथ मिलाने से इंकार कर दिया. जिनपिंग एससीओ समिट के सदस्य देशों के सर्वोच्च नेताओं का स्वागत कर रहे थे. इसका वीडियो भी सामने आया है.
दरअसल जिनपिंग और उनकी पत्नी पेंग लियुआन मलेशिया के पीएम और उनकी पत्नी का स्वागत कर रहे थे. इस दौरान जिनपिंग ने अनवर इब्राहिम से हाथ मिलाया और इसके बाद उनकी पत्नी की तरफ हाथ बढ़ा दिया, लेकिन मलेशियाई पीएम की पत्नी वान अजीजा ने हाथ मिलाने से इंकार कर दिया. उन्होंने इसकी जगह हाथ जोड़कर नमस्ते किया और फिर सम्मान में सिर भी झुकाया. जिनपिंग ऐसी स्थिति के लिए तैयार नहीं थे, वे चकित रह गए. वान अजीजा ने जिनपिंग की पत्नी से जरूर हाथ मिलाया.
मलेशियाई पीएम की पत्नी ने जिनपिंग से क्यों नहीं मिलाया हाथ
जिनपिंग से हाथ न मिलाने का किसी तरह का स्पष्ट कारण सामने नहीं आया. हालांकि इसको लेकर मलेशिया की परंपरा या धार्मिक कारण हो सकता है. अजीजा मलेशिया की सीनियर राजनेता हैं. वे 2018 से 2020 तक मलेशिया की उप-प्रधानमंत्री भी रही हैं.
UNUSUAL
The wife of Malaysian Prime Minister Anwar Ibrahim refused to shake hands with President Xi Jinping at the Shanghai Cooperation Summit in Tianjin 2025 pic.twitter.com/IPVGmlv2jz
— RussiaNews (@mog_russEN) September 1, 2025
चीन और मलेशिया के अभी तक कैसे रहे हैं रिश्ते
मलेशिया और चीन के रिश्ते काफी अच्छे रहे हैं. हालांकि कुछ मतभेद जरूर रही हैं, लेकिन आर्थिक और राजनीतिक स्तर पर सहयोग लगातार देखने को मिला है. चीन अभी तक मलेशिया का बड़ा व्यापारिक साझेदार भी रहा है. दोनों देशों के बीच कई सेक्टर्स को लेकर ट्रेड होता रहा है. मशीनरी, इलेक्ट्रोनिक्स, तेल और गैस लिस्ट में शामिल है.