राष्ट्रीय

Sheena Bora Murder Case; Indrani Mukerjea Daughter Vs CBI | Vidhie Mukerjea | शीना बोरा…

  • Hindi News
  • National
  • Sheena Bora Murder Case; Indrani Mukerjea Daughter Vs CBI | Vidhie Mukerjea

मुंबई1 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

शीना बोरा हत्याकांड में एक अहम गवाह और आरोपी इंद्राणी मुखर्जी की बेटी विधि मुखर्जी ने मंगलवार को कोर्ट में दावा किया कि केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) चार्जशीट में उसके बयान फर्जी और मनगढ़ंत थे। विधि ने अपनी गवाही में कहा कि उसमें मुंबई पुलिस या CBI के सामने कोई बयान दर्ज नहीं करवाया था।

विधि ने कहा- शुरुआत में मामले की जांच करने वाली मुंबई पुलिस और फिर CBI ने पूछताछ के लिए बुलाया था। उन्होंने मुझसे सवाल पूछे और मैंने उनके जवाब दिए। हालांकि, केंद्रीय एजेंसी या पुलिस के सामने मैंने कोई बयान दर्ज नहीं कराया।

विधि ने आरोप लगाया कि CBI अधिकारी ने उसे ईमेल, कई डॉक्यूमेंट्स और ब्लैंक पेपर दिए और उन पर साइन करने को कहा था। उसने इंद्राणी के दूसरे पति पीटर मुखर्जी के दोनों बेटों, राहुल और राबिन पर अपनी मां के पुश्तैनी गहने और ₹7 करोड़ चोरी करने का आरोप लगाया।

विधि, INX मीडिया की पूर्व CEO इंद्राणी मुखर्जी और उसके पहले पति संजीव खन्ना की बेटी है। वह शीना बोरा मर्डर केस के खुलासे के समय नाबालिग थी। शीना भी इंद्राणी की बेटी थी। वह अप्रैल, 2012 से लापता थी। 2015 में महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के जंगल में उसकी हड्डियां मिली थीं। इंद्राणी और उसके पूर्व पति संजीव खन्ना पर शीना की हत्या का आरोप है।

खबरें और भी हैं…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button