राज्य
Heavy rain in Jaipur, water filled on roads | जयपुर में भारी बारिश, सड़कों पर भरा पानी: जवाहर…

जयपुर में बुधवार की सुबह हल्की बारिश के साथ शुरू हुई, जो सुबह 10 बजे के बाद तेज हो गई। इस बारिश के कारण शहर की सड़कों और निचले इलाकों में पानी भर गया, जिससे यातायात प्रभावित हुआ। जयपुर के जवाहर नगर और राजा पार्क सहित कई इलाकों में बिजली गुल हो गई।
.
हालांकि, जलझूलनी एकादशी के अवसर पर श्रद्धालुओं ने बारिश की परवाह किए बिना गोविंद देव जी के दर्शन के लिए मंदिर का रुख किया। तेज बारिश के चलते चारदीवारी क्षेत्र की सड़कों पर वाहनों की आवाजाही कम रही।
बारिश से बचने के लिए लोगों ने छतरी, रेनकोट और प्लास्टिक की पन्नी का सहारा लिया। वहीं, आधे घंटे से अधिक समय तक हुई तेज बारिश के कारण निचले इलाकों और सड़कों पर जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई। वैशाली नगर स्थित करणी पैलेस रोड का नजारा नदी तालाब जैसा बन गया है।