एक-दो नहीं, Samsung के इस फोन में मिलेगी तीन स्क्रीन, लाखों में होगी कीमत, जानें कब होगा लॉन्च

Samsung Galaxy Z TriFold: एक स्क्रीन के बाद अब दो स्क्रीन वाले स्मार्टफोन भी पुराने होते जा रहे हैं. बाजार में अब जल्द ही तीन स्क्रीन वाले फोन के बीच कंपीटिशन होता नजर आएगा. चीनी कंपनी Huawei के बाद अब सैमसंग भी अपना तीन स्क्रीन वाला फोन बाजार में उतारने वाली है. सैमसंग ने ही 2019 में फोल्डेबल फोन के साथ मार्केट में धमाका किया था और अब एक बार फिर वह खलबली मचाने को तैयार है. कंपनी 29 सितंबर को अपना पहला तीन स्क्रीन वाला फोन Galaxy Z TriFold लॉन्च कर सकती है.
मार्केट में तीन स्क्रीन वाला दूसरा स्मार्टफोन होगा Galaxy Z TriFold
अगर रिपोर्ट्स सही साबित होती हैं तो सैमसंग का Galaxy Z TriFold मार्केट में तीन स्क्रीन वाला दूसरा फोन होगा. इस तरह का पहला फोन पिछले साल चीन में उतारा गया था, जब Huawei ने अपना Mate XT बाजार में लॉन्च किया था. अब इसका सेकंड-जनरेशन मॉडल भी आने वाला है. बताया जा रहा है कि सैमसंग 29 सितंबर को दक्षिण कोरिया में Galaxy Z TriFold को लॉन्च करेगी. हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
Galaxy Z TriFold में क्या मिल सकता है?
तीन स्क्रीन वाले इस फोन के फीचर्स को लेकर अभी तक ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है. हालांकि, इसका फोल्डिंग मैकेनिज्म Mate XT से अलग होगा. Mate XT G-fold लेआउट दिया गया है, जिसमें स्क्रीन की राइट और लेफ्ट साइड बीच की तरफ फोल्ड होती है. वहीं सैमसंग के फोन में स्क्रीन की राइट साइड बेस की तरह काम करेगी और बाकी दोनों सेक्शन अंदर की तरफ फोल्ड होंगे. Galaxy Z TriFold में Snapdragon 8 Elite चिपसेट मिलने के कयास लगाए जा रहे हैं. ऐसी भी उम्मीद है कि यह फोन वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट और रिवर्स वायरलेस चार्जिंग के साथ लॉन्च होगा.
जेब पर पड़ेगा भारी
सैमसंग के तीन स्क्रीन वाले फोन को खरीदने के लिए ग्राहकों को जेब पर काफी बोझ डालना पड़ेगा. अभी तक आई लीक्स के अनुसार, इसकी कीमत लगभग 2.65 लाख रुपये रह सकती है. लॉन्च के बाद ही इसकी सेल शुरू होने की उम्मीद है. हालांकि, अभी तक इन कयासों की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
ये भी पढ़ें-
YouTube पर वीडियो वायरल करना बेहद आसान, बस आप यह ट्रिक जान लीजिए