कार चलाते हुए सो गई 16 साल की लड़की, आईफोन के इस फीचर ने बचा दी जान, जानें किन डिवाइस में मिलती…

Apple Crash Detection Feature: एप्पल लगातार अपने iPhone और Apple Watch में ऐसे सुरक्षा फीचर्स जोड़ रहा है जो न केवल तकनीक में आगे बढ़ते हैं बल्कि इंसानों की जान भी बचाते हैं. हाल ही में अमेरिका की 16 वर्षीय लिंडसे लेस्कोवैक का हादसा इसका बड़ा उदाहरण है, जहां iPhone के Crash Detection फीचर ने उनकी जिंदगी बचाई.
थकान के कारण हुआ बड़ा हादसा
लिंडसे देर रात गाड़ी चलाते वक्त नींद की वजह से ट्रक से नियंत्रण खो बैठीं. गाड़ी पोल और पेड़ों से टकरा गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर वाहन में ही फंस गईं. उनके पैरों और गर्दन की हड्डियों में कई फ्रैक्चर हो गए और वह बेहोश हो गईं. इस खतरनाक पल में उनका iPhone उनके लिए जीवनरक्षक साबित हुआ.
iPhone ने खुद किया मदद के लिए कॉल
जैसे ही ट्रक टकराया, iPhone का Crash Detection सिस्टम सक्रिय हो गया. इसने न सिर्फ 911 (इमरजेंसी नंबर) पर कॉल किया बल्कि रेस्क्यू टीम को उनकी लोकेशन भी भेज दी. उनकी माँ लॉरा ने बाद में बताया कि उन्हें अंदाज़ा भी नहीं था कि iPhone में ऐसा फीचर मौजूद है. जब रेस्क्यू टीम पहुंची तो उन्होंने पुष्टि की कि कॉल फोन ने ही किया था.
22 मिनट की कॉल बनी जिंदगी का सहारा
रिपोर्ट के अनुसार, हादसे के बाद लिंडसे का फोन 22 मिनट तक डिस्पैचर से जुड़ा रहा. इस दौरान, कॉल पर मिली जानकारी ने रेस्क्यू टीम को सही समय पर सही लोकेशन तक पहुंचाया. शुरुआती कुछ मिनट सबसे महत्वपूर्ण होते हैं और इसी तकनीक ने उन्हें जीवित बचाने में अहम भूमिका निभाई.
किन डिवाइस में मिलता है Crash Detection फीचर
यह फीचर iPhone 14 और उसके बाद के मॉडल्स (iOS 16 या नए वर्जन पर चलने वाले) में मौजूद है. साथ ही, Apple Watch Series 8, Apple Watch SE (2nd Gen) और Apple Watch Ultra (watchOS 9 या नए वर्जन पर) में भी यह सुविधा मिलती है. अगर आपके पास इनमें से कोई डिवाइस है तो सेटिंग में जाकर इस फीचर को जरूर ऑन रखें.
एक छोटी सी सेटिंग जो बचा सकती है जान
लिंडसे का यह हादसा हमें याद दिलाता है कि तकनीक का सही इस्तेमाल कभी-कभी जिंदगी और मौत के बीच फर्क पैदा कर सकता है. iPhone का क्रैश डिटेक्शन फीचर साबित करता है कि एक छोटी सी सेटिंग आपके और आपके प्रियजनों के लिए जीवनदायिनी बन सकती है.
यह भी पढ़ें:
इससे सस्ता iPhone कहीं नहीं मिलेगा, इतने हजार का डिस्काउंट, ऑफर डिटेल्स जानकर तुरंत खरीदें