प्रेमानंद महाराज से मिलने में भक्तों को लग जाता है एक साल, शिल्पा शेट्टी के पति ने बताया कैसे…

कथावाचक प्रेमानंद महाराज को देशभर में लोग मानते हैं. उनके प्रवचन सुनना पसंद करते हैं और उनकी बातों को अपनी जिंदगी में लागू भी करते हैं. आम जनता ही नहीं बल्कि बॉलीवुड के कई सितारे भी उनके भक्त हैं. वो प्रेमानंद महाराज की बातों से अपनी जिंदगी को बेहतर तरीके से जीने के लिए सीख लेते हैं. विराट कोहली और अनुष्का शर्मा अक्सर महाराज के दर्शन करने के लिए जाते हैं. कुछ समय पहले शिल्पा शेट्टी भी अपने पति राज कुंद्रा के साथ वहां गई थीं. प्रेमानंद महाराज से मिलने के बाद राज कुंद्रा ने बताया है कि उनसे मिलने में कितना समय लगता है.
राज कुंद्रा इन दिनों अपनी पंजाबी डेब्यू फिल्म मेहर के प्रमोशन में लगे हुए हैं. इस फिल्म में उनके साथ गीता बसरा लीड रोल में नजर आने वाली हैं. फिल्म के प्रमोशन के दौरान एक इंटरव्यू में राज कुंद्रा ने प्रेमानंद महाराज के बारे में बात की.
कई सालों तक किया इंतजार
राज कुंद्रा ने अपने इंटरव्यू में बताया कि प्रेमानंद महाराज से मिलने के लिए उन्हें सालों इंतजार करना पड़ा. उन्होंने बताया कि महाराज से मिलने के लिए लंबी वेटिंग लिस्ट होती है. राज कुंद्रा ने कहा- ‘मैं काफी समय से उन्हें फॉलो कर रहा हूं. मैं पिछले दो सालों से प्रेमानंद महाराज के मैसेज शेयर कर रहा हूं. वो दिनभर में 50-60 लोगों से ही मिलते हैं. उन्हें मिलने के लिए लगभग एक साल तक की वेटिंग लिस्ट होती है. जब हमे मौका मिला तो मैं और शिल्पा उनसे मिल सके. वो मेरी जिंदगी का बेस्ट दिन था.’
फिल्मीज्ञान से बातचीत में राज ने कहा- ‘लोग उनसे सवाल पूछने और ज्ञान पाने के उद्देश्य से जाते हैं. मगर जब मैं उनके सामने गया तो मेरी बोलती बंद हो गई थी. हमे लगता है कि हमारे पास पैसा नहीं है, कोई लग्जरी आइटम नहीं है. लेकिन महाराज जी पिछले 20 सालों से 2 खराब किडनी के साथ जी रहे हैं. रोज 5 घंटे डायलिसिस पर रहते हैं. फिर भी हंस रहे हैं.’