लाइफस्टाइल

Anant Chaturdashi 2025: अनंत चतुर्दशी पर राशि अनुसार बांधें ‘अनंत डोरा’, बनेंगे बिगड़े काम

Anant Chaturdashi 2025: अनंत चतुर्दशी पर विष्णु जी के अनंत स्वरूप का प्रतीक अनंत डोरा बांधने की परंपरा है, मान्यता है इससे भक्तों की हर संकट में लक्ष्मी-नारायण रक्षा करते हैं. अनंत चतुर्दशी 6 सितंबर को है.

वैसे तो अनंत डोरा लाल या पीले रंग का होता है लेकिन अनंत चतुर्दशी पर आप राशि अनुसार अनंत डोरा बांध सकते हैं, इससे ग्रहों की शुभता भी प्राप्त होती है, जानें अनंत चतुर्दशी पर किस मंत्र के साथ कौन सी राशि वाले कौन से रंग का अनंत डोरा बांधें.

अनंत चतुर्दशी पर राशि अनुसार बांधें अनंत डोरा

मेष और वृश्चिक राशि – मेष और वृश्चिक राशि के लोग अनंत चतुर्दशी पर लाल रंग के डोरे में 14 गांठ लगाकर “ॐ पधाय नमः मंत्र का जाप करते हुए इसे धारण करें. मंगल देव की कृपा होती है.

वृषभ, कर्क और तुला राशि – इन तीनों राशि के लोग सफेद रंग का डोरा अनंत चतुर्दशी पर बांध सकते हैं, इसे बांधने से पहले थोड़ी सी हल्दी इस पर लगा लें. फिर ॐ शिखिने नमः मंत्र का जाप करते हुए धारण करें.

मिथुन और कन्या राशि – अनंत चतुर्दशी पर मिथुन और कन्या राशि वाले ॐ देवादिदेव नमः मंत्र का जाप करते हुए हरे रंग का अनंत सूत्र बांध सकते हैं. ये रंग आपकी राशि के स्वामी बुध को प्रिय है. साथ ही ये जीवन में सकारात्मकता लाता है.

सिंह राशि – सिंह राशि वालों को अनंत चतुर्दशी पर नारंगी रंग का अनंत डोरा “ॐ अनंताय नमः मंत्र का जाप करते हुए बांधना चाहिए, ये शिक्षा और एकाग्रता को बढ़ाने में सहायक होता है.

धनु और मीन राशि – इन दोनों राशि के जातक पीले रंग का अनंत सूत्र अनंत चतुर्दशी पर बांधें. इस दौरान ये मंत्र बोलें ॐ रत्ननाभ: नमः. पीला रंग विष्णु जी को सबसे प्रिय है. इससे बृहस्पति मजबूत होता है, ज्ञान, सुख, धन, की समस्या दूर रहती है.

मकर और कुंभ राशि – आपकी राशि के स्वामी शनि हैं, शनि को काला रंग प्रिय है लेकिन काले रंग का अनंत डोरा नहीं बांधा जाता है. ऐसे में आप पीला या नीला रंग का अनंत सूत्र बांध सकते हैं. बांधते समय ॐ श्री विष्णवे नमः मंत्र का जाप करें.

Pitru Paksha 2025: पितृ पक्ष में भूलकर भी न बनाएं ये 2 सब्जी, भूखे लौट जाते हैं पितर

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें. 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button