Bolero fell down from the culvert in Pratapgarh, one died | प्रतापगढ़ में पुलिया से नीचे गिरी…

प्रतापगढ़ के धरियावद क्षेत्र में जलझूलनी एकादशी पर मंगलवार शाम सांवलिया जी के दर्शन को जा रहे श्रद्धालुओं की बोलेरो वाकलिया पुलिया से नीचे गिर गई। हादसे में गाड़ी ड्राइवर कर रहे व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायल एक ही
.
जानकारी के अनुसार, मंगलवार रात करीब 8:30 बजे पिपलिया गांव से श्रद्धालुओं का परिवार बोलेरो में सवार होकर सांवलिया जी के लिए रवाना हुआ था। बोलेरो में कुल 13 लोग सवार थे, जिनमें 4 महिलाएं और 8 पुरुष शामिल थे। धरियावद-बांसी रोड स्थित वाकलिया पुल पर ब्लाइंड कट पर गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और बोलेरो पुलिया से नीचे खाई में गिर गई।
हादसे में गाड़ी चला रहे मांगीलाल मीणा (50) गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें धरियावद अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। मृतक मांगीलाल मजदूरी करके परिवार का गुजारा करते थे। उनके दो बेटे और एक बेटी है। बड़ा बेटा छह दिन पहले ही गुजरात मजदूरी के लिए गया था।
घटना की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। इनमें उपखंड अधिकारी सत्यनारायण विश्नोई, पुलिस उप अधीक्षक नानाला सालवी, थानाधिकारी कमलचंद मीणा और पूर्व विधायक नगराज मीणा शामिल थे।
ये लोग हुए घायल
इस हादसे में घायल हुए सभी लोग एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। घायलों में प्रियंका (13), धुलीया (41), अर्जुन (38), धूलिया (40), मीरा (22), सुगना (21), ओमी (16), राजू (17), प्रेम (18), कन्हैयालाल (17), तोला (25) और धोला (40) शामिल हैं।
धरियावद उप स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को एंबुलेंस से उदयपुर रेफर कर दिया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
धरियावद थाना अधिकारी कमलचंद मीणा ने बताया कि हादसे के शिकार सभी लोग एक ही परिवार के हैं और सांवलिया जी के दर्शन के लिए जा रहे थे। अभी वे घर से मात्र 6 किलोमीटर दूर ही पहुंचे थे कि अचानक वाहन का संतुलन बिगड़ गया और यह हादसा हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।