New video after FIR against Mahua Moitra in Chhattisgarh | महुआ मोइत्रा बोलीं- मुहावरे बेवकूफों…

छत्तीसगढ़ की रायपुर पुलिस ने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की सांसद महुआ मोइत्रा पर FIR दर्ज की है। महुआ पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर बंगाली भाषा में आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप है। FIR के बाद महुआ मोइत्रा ने छत्तीसगढ़ पुलिस को टैग करते हुए एक नय
.
महुआ मोइत्रा ने वीडियो की शुरुआत अमित शाह को सम्माननीय गृह मंत्री कहकर की। महुआ मोइत्रा नए वीडियो में कह रही है कि अंग्रेजी में जो लिखा जाता है या फिर कहा जाता है, हिंदी में उसका अर्थ वह नहीं होता है। वे बयान के लिए दर्ज की गई FIR के खिलाफ कोर्ट जाएगी।
महुआ मोइत्रा ने कहा कि उनके विरोधियों को हर बार शिकस्त मिली है। इस बार भी ऐसा ही होगा। साथ ही कहा कि मुहावरे बेवकूफों के लिए नहीं होते। मोइत्रा ने छत्तीसगढ़ पुलिस को टैग करके लिखा है कि आपने पिछली मुकदमा हाईकोर्ट से फटकार लगने के बाद तुरंत वापस ले लिया था। आप भाजपा के आकाओं की बात सुनना बंद करो।
अमित शाह पर बंगाली भाषा में आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर विवादों में घिरी महुआ मोइत्रा ने कहा कि उन्होंने जो भी कहा वो एक बंगाली मुहावरा था। जिसका ट्रांसलेट करके गलत अर्थ निकाला गया। महुआ के आरोपों पर रायपुर पुलिस ने कहा कि शिकायतकर्ता के दिए गए साक्ष्यों के आधार पर FIR दर्ज की गई है। मामले की जांच जारी है।
महुआ मोइत्रा के बंगाली में दिए बयान का मतलब, महुआ की रायपुर पुलिस को दी गई चेतावनी, सांसद के आरोपों पर रायपुर पुलिस का जवाब, और भाजपा नेताओं की प्रतिक्रिया इस रिपोर्ट में विस्तार से पढ़िए:-
सांसद महुआ मोइत्रा ने सोशल मीडिया एक्स पर 31 अगस्त को दो वीडियो जारी करके रायपुर पुलिस के खिलाफ कोर्ट जाने की बात कही है।
महुआ ने स्पष्ट किया कि अंग्रेजी या बंगाली में कही गई बातों का शाब्दिक हिंदी अनुवाद हमेशा सही अर्थ नहीं देता। महुआ का कहना है कि उन्होंने जो कहा, वह एक बंगाली मुहावरा था, लेकिन उसका गलत अनुवाद कर राजनीतिक रंग दिया गया।
रायपुर पुलिस पर साधा निशाना
टीएमसी सांसद ने रायपुर पुलिस को भी निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि पिछली बार भी इसी तरह का केस हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया था। मोइत्रा ने पुलिस को टैग करते हुए लिखा कि भाजपा के आकाओं की सुनना बंद करें
वरना केवल बदनामी ही मिलेगी। एक अन्य पोस्ट में उन्होंने रायपुर पुलिस को चेतावनी दी कि फर्जी मुकदमों से बचें, क्योंकि अदालतें इन्हें पहचान लेती हैं और बाद में “सर झुकाना पड़ता है।’’
‘मुहावरे बेवकूफों के लिए नहीं होते’
महुआ ने वीडियो में कहा, “मुहावरे बेवकूफों के लिए नहीं होते।” उनका दावा है कि राजनीतिक विरोधी उन्हें लगातार टारगेट कर रहे हैं, लेकिन हर बार वे अदालत और जनता के सामने सच साबित करने में सफल रही हैं। महुआ ने याद दिलाया कि संसद से निष्कासन के बाद भी वे चुनाव जीतकर वापस आईं, इस बार भी वही होगा।
टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने कहा कि मुहावरे बेवकूफों के लिए नहीं होते।
अब पढ़िए मुहावरे में सांसद क्या बोलीं और उसका मतलब क्या है
महुआ मोइत्रा ने अपने बयान को स्पष्ट करते हुए कहा कि अवैध बांग्लादेशी घुसपैठ रोकने में विफल रहने की जिम्मेदारी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की है। उन्होंने यह भी जोड़ा कि 2024 लोकसभा चुनावों में भाजपा का नारा “अबकी बार, 400 पार” पूरी तरह धराशायी हो गया।
टीएमसी सांसद ने कहा कि अंग्रेजी भाषा में कई तरह के मुहावरे होते हैं और उन्होंने भी अपने वक्तव्य में ऐसा ही एक मुहावरा इस्तेमाल किया था। उदाहरण देते हुए उन्होंने बंगाली की एक कहावत “लज्जाय माथा काटा जावा” का उल्लेख किया।
बंगाली समाज से आने वाले राहुल भट्टाचार्य के अनुसार इस कहावत का अर्थ है, इतनी शर्मिंदगी महसूस होना कि इंसान अपना सिर खुद काट ले। इसी तरह से बंगाली में “माथा काटा जावा” कहना प्रतीकात्मक रूप से जिम्मेदारी लेना और जिम्मेदारी पूरी नहीं करने पर लज्जा महसूस करना होता है।
महुआ मोइत्रा ने अवैध बांग्लादेशी घुसपैठ को लेकर अमित शाह पर टिप्पणी की थी।
अब पढ़िए सांसद मोइत्रा के खिलाफ किसने FIR कराई
सांसद महुआ मोइत्रा की केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर की गई टिप्पणी के बाद रायपुर के माना इलाके में रहने वाले गोपाल सामंतों ने माना थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
शिकायत के आधार पर टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ FIR की गई है। FIR भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 196 और 197 के तहत हुई। मोइत्रा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है।
छत्तीसगढ़ के मंत्री ने भी दर्ज कराया था विरोध
छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि इंडिया गठबंधन के लोग बौखलाहट में हैं, इसलिए वे आधारहीन बयान दे रहे हैं। जिस प्रकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल किया जा रहा है, वह विपक्ष की हताशा को दर्शाता है।
ये नक्सलवादी और आतंकवादियों की भाषा- बीजेपी
सांसद महुआ मोइत्रा के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रवक्ता दीपक उज्जवल ने कहा कि इंडिया गठबंधन के दल जानबूझकर उग्रवाद और वामपंथी विचारधारा से मेल खाती भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं।
उनका कहना है कि विपक्ष के नेता लगातार ऐसे बयान दे रहे हैं, जो नक्सलवादियों और आतंकवादियों की जुबान की याद दिलाते हैं।
रायपुर पुलिस ने सांसद मोइत्रा की धमकी पर क्या कहा
रायपुर पुलिस के एएसपी लखन पटले ने दैनिक भास्कर से सांसद महुआ मोइत्रा के लगाए गए आरोपों पर बात की। एएसपी पटले ने कहा कि माना निवासी गोपाल सामंतों की शिकायत और उनके द्वारा दिए गए साक्ष्यों के आधार पर FIR दर्ज की गई है।