There is a possibility of uproar in the assembly today | विधानसभा में हंगामे के आसार: आज पारित…

विधानसभा में आज (बुधवार) बहस के बाद दो बिल पारित करवाए जाएंगे। सोमवार को सत्र के पहले दिन कांग्रेस विधायकों ने ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ के नारे लगाए थे, जिसके जवाब में बीजेपी विधायकों ने ‘गालीबाज’ राहुल गांधी के नारे लगाए थे। आज भी इसी मुद्दे पर बीजेपी-
.
विधानसभा में आज प्रश्नकाल और शून्यकाल के दौरान भी कई मुद्दों पर हंगामे के आसार हैं। कांग्रेस ने कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की रणनीति तैयार की है, वहीं बीजेपी ने भी आक्रामकता से कांग्रेस के हमलों का जवाब देने की तैयारी कर रखी है।
आज पारित होगा कोचिंग रेगुलेशन बिल, नियमों के उल्लंघन पर अब 2 लाख तक जुर्माना विधानसभा में आज बहस के बाद राजस्थान कोचिंग इंस्टीट्यूट कंट्रोल्ड एंड रेगुलेशन बिल-2025 को बहस के बाद पारित करवाया जाएगा। यह बिल नए सिरे से लाया गया है। बिल में जुर्माना पहले से चार गुना तक कम कर दिया है। कोचिंग सेंटर में अब 50 की जगह 100 स्टूडेंट की संख्या वालों पर ही इसके प्रावधान लागू होंगे। प्रवर समिति ने पुराने जुर्माने के प्रावधानों को बदलने की सिफारिश की जिसके बाद बिल में प्रावधान जोड़ दिए हैं।