’14 साल का ही है कि नहीं…’, वैभव सूर्यवंशी की उम्र को लेकर अब इस क्रिकेटर ने दिया बड़ा बयान

14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी पहले अपनी उम्र को लेकर सुर्ख़ियों में आए थे, लेकिन अब उन्हें एक विस्फोटक बल्लेबाज के रूप में जाना जाता है. हालांकि उनकी उम्र को लेकर अब नितीश राणा ने कुछ ऐसा बयान दिया, जो अब वायरल हो रहा है. वैभव को जब राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल में ख़रीदा, तब उनकी उम्र 13 वर्ष बताई गई थी. उन्होंने 14 साल की उम्र में आईपीएल डेब्यू किया और पहले ही सीजन में इतिहास रच दिया. अब वह आईपीएल इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने वालों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गए हैं, उनसे आगे सिर्फ क्रिस गेल हैं.
वैभव सूर्यवंशी की सही उम्र को लेकर शुरू से ही चर्चा हो रही है. दरअसल उनका भी एक इंटरव्यू वायरल हुआ था, जिसके बाद उम्र को लेकर सवाल खड़े हो गए थे कि क्या वैभव सच में 14 साल के ही हैं या नहीं. हाल ही में दिल्ली प्रीमियर लीग का खिताब जीतने वाले वेस्ट दिल्ली के कप्तान नितीश राणा ने अपने बयान में वैभव की उम्र का जिक्र किया. उन्होंने संजू सैमसन और रियान पराग को लेकर भी प्रतिक्रिया दी.
वैभव सूर्यवंशी की उम्र को लेकर नितीश राणा ने क्या कहा?
दिल्ली प्रीमियर लीग का खिताब जीतने के बाद नीतीश राणा ने एक इंटरव्यू में राजस्थान रॉयल्स के प्लेयर्स के बारे में अपनी राय दी. इस दौरान उनसे पूछा गया कि वैभव सूर्यवंशी के बारे में कोई ऐसी बात, जो दुनिया नहीं जानती है? इस पर उन्होंने कहा, “वह 14 साल का ही है कि नहीं?’ हालांकि उन्होंने बाद में कहा कि वह तो मजाक कर रहे हैं.
आईपीएल में 38 गेंदों पर 101 रनों की ऐतिहासिक पारी खेलने वाले वैभव शुरुआत से उम्र संबंधी सवालों से घिरे हुए हैं. हालांकि उनके परिवार ने उनका डेट ऑफ़ बर्थ सर्टिफिकेट भी दिखाया था. आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें इंग्लैंड दौरे के लिए अंडर-19 टीम में चुना गया, वह ऑस्ट्रेलिया-19 टीम के खिलाफ सीरीज के लिए भी चुने गए हैं.
संजू सैमसन और रियान पराग को लेकर कही ये बात
संजू सैमसन के बारे में पूछा गया तो नितीश राणा ने कहा, “वह अगले साल कहां खेलेंगे.” मजाक में कही ये बात उस अफवाहों की ओर इशारा कर रही थी, जिसमें कहा जा रहा था कि राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू अगले सीजन से पहले टीम को छोड़ सकते हैं.
रियान पराग के बारे में बोलते हुए राणा ने कहा, “जैसा दिखता है वो वैसा नहीं है. रियल लाइफ में वह बहुत नरम स्वाभाव के हैं. अच्छे से बात करते हैं, शायद टीवी पर उनका एटीट्यूड गलत तरह से नजर आता है. लेकिन वो वैसा नहीं है.”