अन्तराष्ट्रीय

China Military Parade: चीन ने विक्ट्री परेड में दिखाई मिलिट्री पावर! मिसाइलें, लड़ाकू विमान…

चीन ने बुधवार (3 अगस्त 2025) को अपनी सैन्य शक्ति का प्रदर्शन करते हुए जेट लड़ाकू विमान, मिसाइल और नए इलेक्ट्रॉनिक युद्ध हार्डवेयर सहित अपने कुछ आधुनिक हथियारों को पहली बार सार्वजनिक रूप से दिखाया. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन और ईरान, मलेशिया, म्यांमा, मंगोलिया, इंडोनेशिया, जिम्बाब्वे और मध्य एशियाई देशों के नेताओं सहित 26 विदेशी नेताओं ने इसमें भाग लिया.

भारत के पड़ोसी देशों से पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली और मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू परेड में भाग ले रहे हैं. चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग और उनकी पत्नी पेंग लियुआन ने विदेशी मेहमानों का स्वागत किया. द्वितीय विश्व युद्ध में जापानी आक्रमण के खिलाफ चीन की जीत की 80वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित इस परेड में सैकड़ों सैनिकों ने भाग लिया. 

बेटी किम जू ए के साथ चीन पहुंचे किम
किम अपनी बेटी किम जू ए के साथ मंगलवार रात को ट्रेन से बीजिंग पहुंचे. यह 2019 के बाद से उनकी दूसरी चीन यात्रा है और किम के पुतिन से करीबी संबंध स्थापित करने के प्रयासों के बीच उत्तर कोरिया और चीन के बीच दरार की अफवाहों के बाद यह पहली यात्रा है. बीजिंग में शी, पुतिन और किम की एक साथ उपस्थिति, विशेष रूप से एक सैन्य परेड में, चीन की तरफ से अमेरिका और उसके राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को एक कड़ा संदेश भेजने के प्रयास के रूप में देखी जा रही है. बीजिंग में उनकी मुलाकात तियानजिन में 10 सदस्यीय शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के उच्च स्तरीय शिखर सम्मेलन के बाद हुई, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शी और पुतिन के साथ बैठकें चर्चा में रहीं. यह बैठक ट्रंप की तरफ से रूसी तेल खरीदने पर भारत पर 50 प्रतिशत शुल्क (टैरिफ) लगाने की पृष्ठभूमि में हुई थी.

जापान ने विश्व नेताओं से किया था आग्रह
द्वितीय विश्व युद्ध में जापानी आक्रमण के विरुद्ध चीन के प्रतिरोध युद्ध की स्मृति में आयोजित परेड में विदेशी नेताओं की उपस्थिति, जापान और चीन के बीच कूटनीतिक विवाद का विषय बन गई है, क्योंकि जापान ने वैश्विक नेताओं से इसमें भाग न लेने का आग्रह किया था. चीन ने विश्व के दिग्गज नेताओं से इस कार्यक्रम में शामिल न होने के अनुरोध को लेकर जापान के समक्ष कूटनीतिक विरोध दर्ज कराया है. चीन अपने वैश्विक प्रभाव और सैन्य शक्ति को प्रदर्शित करने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहा है, जिसे शी की छवि को मजबूत करने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है.

तियानमेन चौक पर आयोजन 
बीजिंग ऐतिहासिक तियानमेन चौक पर ये आयोजन हुआ. अपने हथियारों को लेकर अक्सर गोपनीयता बरतने वाली चीनी सेना पहली बार अपने अत्याधुनिक हथियारों का भी सार्वजनिक प्रदर्शन किया, जिनके बारे में पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) का दावा है कि वे अमेरिकी सेना के हथियारों से मेल खाते हैं. चीन और विश्व भर से बड़ी संख्या में पत्रकारों को भारी सुरक्षा के बीच आयोजित होने वाली इस परेड में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है.

आर्मी परेड में हथियारों का जखीरा
चीन ने आर्मी परेड में एक-से-बढ़कर एक हथियारों की प्रदर्शन किया. इस तरह से चीन में पूरी दुनिया को अपनी ताकत का एहसास दिलाया. Global times की रिपोर्ट के मुताबिक चीन ने निम्नलिखित हथियारों को परेड में शामिल किया था, जो इस प्रकार है:

  1. KJ-500A और KJ-600 एयरबोर्न अर्ली वॉर्निंग एयरक्राफ्ट.
  2. 3- ट्विन-सीट J-20S और J-35 फाइटर जेट.
  3. DF-5C इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल.
  4. आर्मी और नेवी ड्रोन सिस्टम.
  5. DF-26D और DF-17 हाइपरसोनिक मिसाइलें.
  6. GJ-11 ‘लॉयल विंगमैन’ ड्रोन.
  7. CJ-1000 हाइपरसोनिक क्रूज मिसाइल.
  8. HQ-20 एयर डिफेंस सिस्टम.
  9. HQ-29 एंटी-बैलिस्टिक इंटरसेप्टर.
  10. HQ-11 शॉर्ट-रेंज डिफेंस.
  11. YJ-15, YJ-19 और YJ-20 मिसाइलें.
  12. PHL-16 चाइनीज HIMARS.
  13. टाइप 99B मेन बैटल टैंक.
  14. H-6J लॉन्ग-रेंज बॉम्बर.

ये भी पढ़ें: ‘तुम लोग अमेरिका के खिलाफ…’, पुतिन-किम जोंग उन को साथ देख भड़के डोनाल्ड ट्रंप, लगाया साजिश का आरोप

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button