राज्य

Eklavya school students blocked the road | एकलव्य स्कूल के छात्रों ने किया सड़क जाम: खाने में…

एकलव्य आदर्श आवासीय स्कूल बांसला के छात्रों ने मंगलवार को पुराने बस स्टैंड पर जोरदार विरोध-प्रदर्शन कर चक्का जाम कर दिया।

बांसवाड़ा के एकलव्य आदर्श आवासीय स्कूल बांसला के छात्रों ने मंगलवार को पुराने बस स्टैंड पर जोरदार विरोध-प्रदर्शन कर चक्का जाम कर दिया। छात्रों ने खराब खाने और सुविधाओं की कमी को लेकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया।

.

नाराज छात्र बांसला से 2 किमी तक रैली निकालते हुए बागीदौरा पहुंचे और सड़क पर बैठकर जिला कलेक्टर को बुलाने की मांग पर अड़ गए। इससे करीब एक घंटे तक जाम रहा। अचानक हुए इस आंदोलन से यातायात पूरी तरह बाधित हो गया। पुलिस चौकी प्रभारी राजेश भगोरा, कौशल पाटीदार, गेबीलाल मईडा पहुंचे। इन्होंने समझाइश की और छात्रों का समूह तहसील कार्यालय पहुंचा। जहां धरना-प्रदर्शन कर नारेबाजी की ।

छात्रों का कहना है कि स्कूल में लंबे समय से गुणवत्तापूर्ण भोजन सहित अन्य सुविधाओं की व्यवस्था नहीं हो रही है। कई बार शिकायत करने के बाद भी कोई समाधान नहीं निकला। इसी कारण मजबूर होकर उन्हें सड़क पर उतरना पड़ा। प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने शिक्षा विभाग और स्कूल प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की।

सूचना मिलते ही बागीदौरा प्रधान सुभाष खराड़ी और तहसीलदार रामकिशन मौके पर पहुंचे और छात्रों से बातचीत कर समझाइश की। छात्रों ने कहा कि स्कूल में जो खाना दिया जा रहा है। उसमें दाल, आटे, पोहे में कीड़े लगे हुए हैं। उस खाने को कैसे खाए। इस पर तहसीलदार ने आश्वासन दिया कि भोजन व्यवस्था में सुधार किया जाएगा। ठेकेदार, जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई भी होगी। प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही भोजन की गुणवत्ता में सुधार नहीं हुआ तो आंदोलन और उग्र किया जाएगा।

इस बारे में एकलव्य आदर्श आवासीय स्कूल बांसला के प्रिंसिपल विनोद कुमार ने कहा कि छात्रों को क्वालिटी का भोजन दिया जा रहा है। जांच भी कर सकते हैं। मैं, स्टाफ और सभी मेस में खाना खाते हैं । कमेटी भी निगरानी कर रही है। जिसमें छात्र भी शामिल हैं। मैं खुद सुबह शाम मॉनिटरिंग कर रहा हूं। फिर भी खाने को लेकर आपत्ति हैं तो उनसे बात कर सुधार किया जाएगा।

कंटेंट/वीडियो- नारायण कलाल, बागीदौरा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button