AFG vs UAE: मोहम्मद वसीम ने तोड़ा रोहित शर्मा का बड़ा रिकॉर्ड, टी20 इंटरनेशनल में किया ये…

AFG vs UAE: शारजाह में सोमवार को खेले गए टी20 ट्राई सीरीज के मुकाबले में भले ही अफगानिस्तान ने संयुक्त अरब अमीरात (UAE) को 38 रन से हरा दिया हो, लेकिन यूएई के कप्तान मोहम्मद वसीम ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से बड़ा इतिहास रच दिया. वसीम ने न सिर्फ टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई बल्कि भारतीय दिग्गज रोहित शर्मा का एक बड़ा विश्व रिकॉर्ड तोड़कर टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना नाम सुनहरे अक्षरों में दर्ज कर लिया है.
अफगानिस्तान का मजबूत स्कोर
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला करने वाली यूएई के सामने अफगानिस्तान ने बड़ा स्कोर खड़ा किया. इब्राहिम जादरान ने 40 गेंदों पर 63 रन और सेदिकुल्लाह अटल ने 54 रन की शानदार पारी खेली. दोनों ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 84 रन जोड़े. निर्धारित 20 ओवर में अफगानिस्तान ने 4 विकेट पर 188 रन बना दिए थे.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूएई की टीम की अच्छी शुरुआत के बावजूद पूरी टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 150 रन ही बना सकी और 38 रन से मैच हार गई.
वसीम की धमाकेदार पारी
यूएई के कप्तान मोहम्मद वसीम ने इस मैच में 37 गेंदों पर 67 रनों की पारी खेली. उनकी पारी में 6 छक्के और 4 चौके शामिल थे. उन्होंने 181 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की. हालांकि उनके आउट होते ही यूएई की पारी बिखर गई. टीम 90 रन पर 3 विकेट से सीधे 122 रन पर 8 विकेट खो बैठी. अंत में राहुल चोपड़ा ने नाबाद 52 रन बनाए, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके.
रोहित शर्मा का रिकॉर्ड टूटा
अपनी इस पारी के दौरान मोहम्मद वसीम ने टी20 इंटरनेशनल में कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. उन्होंने 54 मैचों में 110 छक्के जड़े हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड भारत के रोहित शर्मा के नाम था, जिन्होंने 62 मैचों में 105 छक्के लगाए थे. अब वसीम इस खास लिस्ट में नंबर वन बन गए हैं.
टी20I में कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा छक्के
मोहम्मद वसीम (यूएई) – 110 छक्के (54 मैच)
रोहित शर्मा (भारत) – 105 छक्के (62 मैच)
ऑलटाइम छक्कों की लिस्ट में दूसरा स्थान
वसीम ने सिर्फ कप्तानी का ही नहीं बल्कि ऑलटाइम रिकॉर्ड में भी बड़ी छलांग लगाई है. अब उनके नाम टी20I क्रिकेट में कुल 176 छक्के दर्ज हो गए हैं. वह न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल को पीछे छोड़कर दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. इस सूची में सबसे ऊपर भारत के रोहित शर्मा हैं, जिनके नाम 205 छक्के दर्ज हैं.
रन बनाने में भी रोहित के करीब
बतौर कप्तान मोहम्मद वसीम अब तक 1857 रन बना चुके हैं. यह आंकड़ा उन्हें इस सूची में पांचवें स्थान पर लाता है. खास बात यह है कि वह रोहित शर्मा से सिर्फ 48 रन पीछे हैं, अगर उनका फॉर्म बरकरार रहा तो जल्द ही इस लिस्ट में भी रोहित को पीछे छोड़ सकते हैं.
भारत से होगी अगली भिड़ंत
यूएई का अगला बड़ा मुकाबला 10 सितंबर को एशिया कप 2025 में भारत के खिलाफ होगा. यह मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. फैंस को उम्मीद है कि वसीम अपनी शानदार फॉर्म जारी रखते हुए भारत के खिलाफ भी बड़ा प्रदर्शन करेंगे.