लाइफस्टाइल

किफायती कीमत में बड़ी बैटरी और शानदार कैमरा, इन धांसू फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ Realme 15T

Realme 15T Launched In India: Realme ने भारत में अपना एक और स्मार्टफोन Realme 15T लॉन्च कर दिया है. इस सीरीज के Realme 15 और Realme 15 Pro पहले से ही बाजार में मौजूद हैं. कंपनी ने नए मॉडल को दमदार बैटरी, ब्राइट डिस्प्ले और 5G चिपसेट से लैस कर लॉन्च किया है. मिड-रेंज सेगमेंट के इस फोन में कई हाई-एंड फीचर्स दिए गए हैं. आइए जानते हैं कि इस फोन में ग्राहकों को क्या-क्या मिलेगा, इसकी कीमत कितनी है और इसे बाजार में मौजूद किस फोन से टक्कर मिलेगी.

Realme 15T में क्या खास है?

यह फोन 6.57-inch AMOLED डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुआ है, जो 4,000nits पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है. कंपनी का दावा है कि यह इस कैटेगरी का सबसे ब्राइट डिस्प्ले है. यह फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 6400 Max 5G प्रोसेसर से लैस है, जिसे 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है. यह Android 15 पर बेस्ड Realme UI 6.0 पर ऑपरेट करता है. कंपनी इसे 3 साल तक एंड्रॉयड अपडेट्स और 4 साल तक सिक्योरिटी अपडेट देगी.

बैटरी और कैमरा

इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसकी 7,000mAh की बैटरी है, जो 10W रिवर्स चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है. कंपनी का दावा है कि इस बैटरी पर 13 घंटे तक गेमिंग और 128 घंटों तक म्यूजिक स्ट्रीमिंग की जा सकती है. इतनी बड़ी बैटरी के बावजूद इस फोन का वजन महज 181 ग्राम और इसकी मोटाई 7.79mm है. इस फोन के रियर में 50MP लेंस के साथ डुअल कैमरा सेटअप और फ्रंट में भी 50MP कैमरा दिया गया है. दोनों कैमरे 4K वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं. 

कितनी है कीमत और किसे देगा टक्कर?

लॉन्च ऑफर के तहत इस फोन के 128GB स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपये रखी गई है. वहीं 8GB+256GB वर्जन के लिए ग्राहकों को 20,999 और 12GB रैम वाले वर्जन के लिए 22,999 रुपये चुकाने होंगे. ध्यान रखें कि इस कीमत में 2,000 रुपये का बैंक डिस्काउंट भी शामिल है. इसकी सेल 6 सितंबर से शुरू होगी. बाजार में इस फोन का मुकाबला IQOO Z10 5G से होगा. IQOO Z10 5G में 6.7 इंच का डिस्प्ले है. इसके Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर को 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है. इसमें भी 50MP का प्राइमरी लेंस मिलता है. 7300mAh की बैटरी वाले इस फोन को अब फ्लिपकार्ट से 21,988 रुपये में खरीदा जा सकता है.

ये भी पढ़ें-

YouTube पर वीडियो वायरल करना बेहद आसान, बस आप यह ट्रिक जान लीजिए

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button