राज्य

City Chalo campaign will start before civic elections | सफाई, सड़क से लेकर पट्टों का मौके पर…

राजस्थान में निकाय चुनाव से पहले आम जन की समस्याओं के समाधान के लिए सरकार ‘शहर चलो’ अभियान शुरू करेगी। अभियान के दौरान सफाई से लेकर सड़क और पट्टा वितरण से लेकर फायर एनओसी तक जारी की जाएगी। इसके लिए प्रदेश भर की निकायों में वार्ड स्तर पर कैंपों का आयो

.

पूरा राज्य में लगने वाले कैंपों की तैयारियों को लेकर प्रदेशभर में 4 सितंबर से 13 सितंबर तक प्री-कैंपों का आयोजन होगा। वहीं शहर चलो अभियान 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगा।

राजस्थान सरकार के इस अभियान के तहत सफाई, रोड लाइट से लेकर पट्टा वितरण और फायर एनओसी, ट्रेड लाइसेंस जारी करने जैसे काम किए जाएंगे। इसके लिए प्रदेशभर के निकायों में मुख्य कार्यालय के साथ जोन कार्यालय और वार्ड स्तर पर बनाए गए सार्वजनिक स्थलों पर कैंप का आयोजन किया जाएगा। जहां 17 दिन तक आम जनता अपने जरुरी काम-काज का मौके पर ही समाधान करा सकेंगे।

शहर चलो अभियान के तहत पट्टों के पंजीयन की व्यवस्था शिविर में की जाएगी। इस दौरान राशि जमा कराने से लेकर पट्टे जारी करने तक की व्यवस्था होगी। इस दौरान पट्टों पर आयुक्त, उपायुक्त और अधिशाषी अधिकारी के सिग्नेचर होंगे। जिसके लिए विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी। जिसके लिए आम जनता अभियान में ऑनलाइन आवेदन कर सकती है। हालांकि फोर्थ कैटेगरी की नगर पालिकाओं में ऑफलाइन आवेदन भी लिए जाएंगे।

स्वायत्त शासन विभाग के शासन सचिव रवि जैन ने बताया कि शहर चलो अभियान के तहत आम आम जनता से जुड़े सफाई से लेकर पेच वर्क, कन्वर्जन से लेकर पट्टा वितरण जैसे तमाम कामकाज जो शहरी निकाय द्वारा किए जाते हैं। उन्हें अभियान के तहत किया जाएगा। इसकी तैयारी को लेकर 4 से 13 सितंबर तक प्रदेशभर में कैंपों का आयोजन किया जाएगा। ताकि कैंप के दौरान आम जनता को जल्द से जल्द मौके पर ही उनकी समस्याओं के समाधान के साथ ही राहत दी जा सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button