बिजनेस

Sensex is trading 100 points down at 80,000 | सेंसेक्स 100 अंक गिरकर 80,000 पर कारोबार कर रहा:…

मुंबई8 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन आज यानी बुधवार, 3 सितंबर को सेंसेक्स 100 अंक गिरकर 80,000 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में भी 50 अंक की गिरावट है, ये 24,550 के स्तर पर है।

सेंसेक्स के 30 में से 19 शेयरों में तेजी और 11 में गिरावट है। महिंद्रा, जोमैटो और टाटा स्टील के शेयरों में 1% से ज्यादा की तेजी है। बजाज फाइनेंस, इंफोसिस और ICICI बैंक के शेयर्स 1% नीचे हैं।

निफ्टी के 50 शेयरों में से 30 में गिरावट है, 20 में बढ़त है। NSE के मेटल, फार्मा और बैंकिंग इंडेक्स में तेजी है। IT, मीडिया, FMCG नीचे हैं।

ग्लोबल मार्केट में मिलाजुला कारोबार

  • एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई 0.60% नीचे 42,055 पर और कोरिया का कोस्पी 0.35% चढ़कर 3,183 पर कारोबार कर रहा।
  • हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स 0.42% नीचे 25,388 पर और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.96% गिरकर 3,820 पर कारोबार कर रहा।
  • 2 सितंबर को अमेरिका का डाउ जोन्स 0.55% गिरकर 45,296 पर बंद हुआ। नैस्डेक कंपोजिट में 0.82% और S&P 500 में 0.69% की गिरावट रही।

2 सितंबर को घरेलू निवेशकों ने ₹2,550 ​​करोड़ के शेयर्स खरीदे

  • 2 सितंबर को विदेशी निवेशकों (FIIs) ने कैश सेगमेंट में 1,159.48 करोड़ के शेयर्स बेचे। वहीं, घरेलू निवेशकों (DIIs) ने 2,549.51 करोड़ रुपए की नेट खरीदारी की।
  • अगस्त महीने में विदेशी निवेशकों ने ₹46,902.92 करोड़ के शेयर्स बेचे हैं। वहीं, घरेलू निवेशकों ने इस दौरान 94,828.55 करोड़ रुपए की नेट खरीदारी किए।

कल 206 अंक गिरा था बाजार

हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन आज यानी मंगलवार, 2 सितंबर को सेंसेक्स 206 अंक गिरकर 80,157 के स्तर पर बंद हुआ। सुबह इसमें करीब 400 अंकों की तेजी थी। निफ्टी में भी 45 अंक की गिरावट रही, ये 24,579 के स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 15 में गिरावट और 15 में ही तेजी रही। आज IT, बैंकिंग और ऑटो शेयर्स में ज्यादा गिरावट रही। वहीं एनर्जी और FMCG शेयर्स में बढ़त रही।

—————————-

ये खबर भी पढ़ें…

शेयर बाजार में 5 सितंबर को बड़े मूवमेंट की उम्मीद: सपोर्ट और रेजिस्टेंस के अहम लेवल जानें; 5 फैक्टर्स तय करेंगे बाजार की चाल

शेयर बाजार के लिए इस हफ्ते 5 सितंबर की तारीख अहम है। वेल्थव्यू एनालिटिक्स के डायरेक्टर हर्षुभ शाह के मुताबिक इस दिन बाजार में बड़ा मूवमेंट दिख सकता है।

इसके अलावा जीएसटी काउंसिल की मीटिंग, ग्लोबल मार्केट के संकेत, अमेरिकी टैरिफ से लेकर विदेशी निवेशकों की खरीद-बिक्री और टेक्निकल फैक्टर्स बाजार की चाल तय करेंगे।

पूरी एनालिसिस पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button