Period of moderate and sometimes heavy rains across Dausa district | दौसा जिलेभर में मध्यम तो…

दौसा जिले में रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है। कई इलाकों में मध्यम तो कभी तेज बारिश से जनजीवन प्रभावित हो गया है। लगातार हो रही बारिश के चलते नीचले इलाकों में जलभराव लोगों के लिए मुसीबत बन गया है। जयपुर रोड़ पर राजपूत छात्रावास के सामने, सिविल लाइन
.
बारिश के कारण सबसे ज्यादा परेशानी स्कूल जाने वाले बच्चों को हो रही है, लेकिन प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नहीं है। सिंगवाड़ा रोड़ से सबलपुरा गांव को जाने वाले रास्ते में गंगापुर रेल रुट पर बना रेलवे का अंडरपास बारिश के पानी से लबालब भर गया है। इससे ग्रामीणों का आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है। लोगों ने प्रशासन पर शिकायत को अनसुना करने का आरोप लगाया है।
जिले में लगातार दूसरे दिन ओरेंज अलर्ट मौसम विभाग ने बुधवार को दौसा समेत 6 जिलों में बारिश का ओरेंज अलर्ट जारी किया है। यहां मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम और एक-दो दौर में भारी बारिश, आकाशीय बिजली और 30-40 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज सतही हवा चलने का अलर्ट जारी किया है। मौसम के सामान्य होने तक लोगों को सुरक्षित स्थान पर रहने और पेड़ों के नीचे न छिपने की सलाह दी है। आइएमडी ने जिले के लिए मंगलवार को भी ओरेंज अलर्ट जारी किया था।