अन्तराष्ट्रीय

पाकिस्तानी PM शहबाज शरीफ ने दोहराई 3 साल पहले वाली गलती! पुतिन के सामने फिर किया कांड, वीडियो…

चीन के तियानजिन में आयोजित शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन 2025 के दौरान एक दिलचस्प घटना ने सभी का ध्यान खींचा. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ द्विपक्षीय बैठक में हेडफोन लगाने में संघर्ष करते हुए देखा गया.

सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में शरीफ को हेडफोन पहनने की कोशिश करते हुए कई बार असहज स्थिति में देखा जा सकता है. इस दौरान रूसी राष्ट्रपति पुतिन धैर्यपूर्वक इंतजार करते रहे और यहां तक कि उन्होंने शरीफ को हेडफोन पहनने का इशारा भी किया.

पुतिन की मुस्कान और वायरल वीडियो
वीडियो में पुतिन को शांति से प्रधानमंत्री कहते हुए और हाथ से इशारा करके हेडफोन पहनने का तरीका समझाते हुए सुना गया. इस दौरान रूसी राष्ट्रपति की हल्की हंसी भी कैमरे में कैद हो गई. हालांकि थोड़ी देर बाद शरीफ ने खुद ही हेडफोन पहन लिया. यह पहली बार नहीं है जब शहबाज शरीफ अंतरराष्ट्रीय मंच पर हेडफोन की समस्या से जूझते नजर आए हों. आज से 3 साल पहले 2022 में उज़्बेकिस्तान में हुए SCO शिखर सम्मेलन में भी उन्हें हेडफोन बार-बार फिसलने की वजह से दिक्कत हुई थी. उस समय भी पुतिन उनकी ओर देखकर मुस्कुराए थे. सहयोगी की मदद के बावजूद शहबाज शरीफ का हेडफोन उस वक्त बार-बार गिरता जा रहा था.

SCO शिखर सम्मेलन 2025 सबसे बड़ा आयोजन
चीन के तियानजिन में हुआ 2025 का SCO शिखर सम्मेलन संगठन के इतिहास का सबसे बड़ा शिखर सम्मेलन माना जा रहा है. इसकी अध्यक्षता चीन ने की और इसमें 20 विदेशी नेता और 10 अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के प्रमुख शामिल हुए. संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस भी इस सम्मेलन में मौजूद रहे. हालांकि कई अहम भू-राजनीतिक चर्चाओं और वैश्विक मुद्दों पर संवाद इस सम्मेलन की मुख्य उपलब्धि रहे, लेकिन सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा चर्चा शहबाज शरीफ और हेडफोन वाली घटना ने बटोरी. इस सम्मेलन में पीएम मोदी ने भी भाग लिया था.

ये भी पढ़ें: ‘अमेरिका बहुत ताकतवर, हमारे बिना कुछ नहीं बचेगा…’, ट्रंप ने पीएम मोदी के चीन दौरे के बाद फिर दिखाए तेवर, जानें टैरिफ पर क्या कहा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button